Sudarshan Today
rajgarh

13 मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे।

राजगढ़। हाल ही में खत्म हुई संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के बाद स्वास्थ्य विभाग में एक नया मोड़ आ गया अब स्वास्थ्य विभाग के ही लैब टेक्नीशियन अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए शुक्रवार को राजगढ़ जिले में स्थित सिविल अस्पताल परिसर में लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर बैठे हुए नजर आए उन्होंने अपनी 13 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी सौंपने की बात कही। जिसमें पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुनर्निर्माण, ग्रेट पे, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण, टेक्नीशियन असिस्टेंट लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 सौ किया जाए,वर्ष 2019 में शासन द्वारा नए नियुक्त हो रहे हैं नियमित लैब टेक्नीशियन को प्रथम 3 वर्ष तक मूल वेतन का 90% स्टाइपेंड दिया जाए, लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ने के अवसर, रिस्क एलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नान प्रैक्टिस अलाउंस प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांच के साथ लेप चलाने की अनुमति, सहित अनेक मांगों को लेकर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हे।

Related posts

डीजे बजता दिखाई दे तो उठाकर तत्काल करें कार्यवाही! SDM शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई आयोजित।

Ravi Sahu

राजगढ़ विधायक ने पहुंचकर साफा बंधवाते हुए माला पहना कर किया स्वागत।

Ravi Sahu

केंद्रीय बजट को लेकर जिला भाजपा कार्यलय में आयोजित की गई प्रेसवार्ता, जिला अध्यक्ष ने किया संबोधित।

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी ने किया मीसा बंदियों का सम्मान।

Ravi Sahu

राष्ट्रीय दल ने किया उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण। दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

Ravi Sahu

लालमाता ने किया एक लाख का इनाम अपने नाम,दूसरे स्थान पर रही आसिफ लाला।

Ravi Sahu

Leave a Comment