Sudarshan Today
rajgarh

पेंशन बहाली महाकुंभ उज्जैन की तैयारी को लेकर हुई बैठक।

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़।आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर के दिशा निर्देश अनुसार मुख्यालय स्तर मंगल भवन परिसर मे संगठन पदाधिकारियो की उपस्थिति मे एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षक अध्यापको की नियुक्ति दिनांक से बहाली कर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर 8 जनवरी को उज्जैन मे पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयकुमार बंधु की उपस्थिति मे महाकुंभ सम्पन्न होना है इसकी तैयारी को लेकर बैठक हुई जिसमे राजगढ जिले से प्रत्येक ब्लाक तहसील व संकुल स्तर से 3000 पेंशन विहिन जिले से उज्जैन महाकुंभ मे पहुंचेंगे इस संबंध मे सभी पदाधिकारियो ने काम को बांटते हुऐ तैयारी प्रारम्भ की है उक्त बैठक मे प्रमुख रुप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर ने सभी संगठनो को एक होकर कार्यक्रम सफल करने की अपील की गई बैठक मे उपस्थित आजाद अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र मालवीय ने भी जिले के सभी शिक्षक के बीच पहुंचकर आगामी समय बैठक कर अधिक से अधिक संख्या मे उज्जैन पहुंचे ऐसी अपील की है पुरानी पेंशन बहाली जिलाध्यक्ष रामबाबू भिलाला ने भी महिला शक्तियो से भी अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल करने की अपील की है बैठक मे मुख्य रुप से उपस्थित पदाधिकारी साथियो मे जगदीश भलवाला दोलत वर्मा राधेसिह जाटव अनिल पिपलोटिया लक्ष्मीनारायण भिलाला गोविंद पिपलोटिया जगदीश सोलंकी हरिश व्यास रामप्रसाद वर्मा जगदीश जयशवाल पूनम दांगी बालुसिंह सहित अन्य पदाधिकारी साथी मौजूद थे

Related posts

युवा कांग्रेस ने नियुक्त किए मंडलम अध्यक्ष , बूथ जोड़ो विधानसभा स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवा मोर्चा ने किया 121 यूनिट रक्तदान।

Ravi Sahu

ओपीडी में मरीजों के साथ ही डॉक्टर को भी इलाज करने में होगी आसानी।टी एल बैठक में नवाचार करने की कलेक्टर को दी जानकारी।

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी की

Ravi Sahu

स्वीप (मतदाता जागरूकता) उन्मुखीकरण बैठक सम्पन्न।

Ravi Sahu

जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने किया लालगढ़ शाला का औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment