Sudarshan Today
rajgarh

जो सभी धर्म का सम्मान करें वही सनातन धर्म है !दिग्विजय सिंह

सुदर्शन टुडे राजगढ़

खिलचीपुर आमसभा में बोले पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा सरकार में हुए घोटाले पर घोटाले।खिलचीपुर विधानसभा की जनता ने माना मुझे अपना बेटा! प्रियव्रत सिंह

 

भोपाल/राजगढ़। प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही बड़ी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार करने व उनके समर्थन में मतदाताओं को मनाने के लिए सभी विधानसभाओं में पहुंच रहे हैं। जिससे वह अपने प्रत्याशी को विजय श्री के साथ ही प्रदेश में सरकार बनाने में सहयोग कर सकें। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को राजगढ़ जिले के अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार व कार्यकर्ताओं से मिलने जिले में पहुंचे, सबसे पहले वह नरसिंहगढ़ में पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश भंडारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए मतदाताओं से कांग्रेस को विजय बनाने का आशीर्वाद दिलाया। इसके बाद वह ब्यावरा राजगढ़ होते हुए शाम करीब 8:00 बजे खिलचीपुर पहुंचे जहां वाहन रैली के साथ ही रोड शो करते हुए बस स्टैंड पहुंचे जहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह , पूर्व सांसद नारायण सिंह पंवार,जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया के साथ ही अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह की लोकप्रियता व उनके कार्यकाल से भी आमसभा में मौजूद जनसैलाब को रूबरू कराया।भाजपा सरकार में हुए घोटाले पर घोटाले।मंच से संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी 10 साल की सरकार में हजारों युवाओं को नौकरी, गरीबों को जमीन के पट्टे,बिजली फ्री राशन व इलाज के साथ ही कई योजनाएं हमने वादों के मुताबिक सुचारू रूप से चलाई थी। लेकिन भाजपा की 20 साल की सरकार में अगर कुछ हुवा है तो वह हुआ जिसमें महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ डाली और भाजपा सरकार लगातार करती रही घोटाले पर घोटाले, जिस में व्यापम घोटाले, सिपाही घोटाले ,पटवारी घोटाले, इससे जिनके पास पैसा था उनके निक्कमे बच्चे आज नौकरी कर रहे हैं। वही योग्य और वास्तव में हकदार गरीब के बच्चे आज भी सड़कों पर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।प्रियव्रत और मेरा पीडियो से एक परिवार।खिलचीपुर बस स्टैंड पर आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आपका प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह और मेरा पीडियो से एक ही परिवार है मुझे खुशी है कि उन्होंने खिलचीपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए हमारे परिवार का व कांग्रेस पार्टी का नाम रोशन किया और मुझे खुशी इस बात की भी है कि प्रदेश में 15 महीने की सरकार में मंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और किसान, गरीब असहाय लोगों की मदद करने में भी वह बेहतर मंत्री सिद्ध हुए, इसी के साथ उन्होंने कहा कि आपका प्रत्याशी किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनकी यही पहचान कम नहीं कि वह आप सभी सामने बैठे मेरे देव तुल्य मतदाताओ के परिवार के सदस्य हैं,बेटे हे और उसी तरह से अपने परिवार में समंजस बिठाकर सबके साथ मिलकर काम भी करते हैं।पढ़ाया सनातन धर्म का पाठ मंच से संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि असली सनातन धर्म तो वह है जो सभी धर्म का सम्मान करें, भाजपा केवल धर्म की आड़ में राजनीति करती है।क्योंकि हमारे परिवार में जब भी कोई छोटा सा काम होता है तो हम धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो के भाव से जयकारे लगाते हैं, और उसी भाव से चलते भी हैं। लेकिन भाजपा सिर्फ अशांति फैलाने का काम करती है मुझे दुख हे की भाजपा सिर्फ खुद का कल्याण और जनता का नाश कर रही है।मैंने पार्टी नहीं परिवार देखा है।मंच से संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि मैंने खिलचीपुर में राजनीति में जब से कदम रखा तब से आज तक में 13 साल विपक्ष में और 15 महीने सरकार में रहा। लेकिन मैने यहां कभी किसी को पार्टी की नजर से नहीं देखा। मैंने अपने परिवार के सदस्य के नाते हर उस व्यक्ति की मदद की जो मुझसे अपेक्षा रखता था।और मेरे पास आया। मैने हमेशा निस्वार्थ भाव से यहां जनता को अपने परिवार का सदस्य माना यही कारण है कि आज मैं खिलचीपुर विधानसभा की जनता का बेटा बनकर उनके बीच खड़ा हूं। और उनसे आशीर्वाद की अपेक्षा भी रखता हूं। आज जो आशीर्वाद प्रेम मुझे मिल रहा है और जो सहयोग मुझे हमेशा से मिलते आया है यह मेरे परिवार के सदस्यों का ही मेरे प्रति प्रेम है।

Related posts

विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस-किशोरियों के साथ विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम।

Ravi Sahu

विकास की लहर – ‘‘हर गांव . हर घर‘‘

Ravi Sahu

घर की दशा सुधारने महिलाओं ने की होली दशा माता की पूजा।पीपल की पूजा कर 10 गठानों वाले धागे को डाला गले में।

Ravi Sahu

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बच्चों से संवाद- बताए सुरक्षा के तरीके।

Ravi Sahu

स्थापना दिवस पर हितग्राहियों को दी भाजपा के इतिहास की जानकारी।

Ravi Sahu

नगर पालिका ने क्रय की अपनी जेसीबी।अब किराए की जेसीबी से नहीं अपनी निजी JCB से होंगे नगर पालिका के सारे काम।

Ravi Sahu

Leave a Comment