Sudarshan Today
rajgarh

हाथ पसार जय श्री राम की जय घोष कर की अक्षत कलश धारण राम भक्तों की विदाई

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़/ नरसिंहगढ़ ग्रामीण खंड कोटरा में अक्षत कलश पूजन एवं वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से विराजमान उत्सव के निमित्त निमंत्रण हेतु खंड केंद्र कोटरा पर आए अक्षत कलश का पूजन ग्राम कोटरा के राम मंदिर पर अर्चक पुरोहित तथा रामभक्तों तथा माता बहनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ , इस अवसर अभियान के प्रभारी उदय मीणा मुख्य वक्ता रहे मुख्य वक्ता द्वारा राममंदिर के इतिहास एवं संघर्ष तथा सफलता के विषयों पर प्रकाश डाला गया। साथी समाज से 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने गांव के प्रत्येक मंदिर को अयोध्या समझे अपने गांव के प्रत्येक मंदिर को राम का मंदिर समझे और एक राम माय वातावरण प्रत्येक मोहल्ले प्रत्येक ग्राम में रहे माता बहने अपने घरों पर संध्याकाल दीप उत्सव मनाए रंगोलिया बनाएं पूजन कार्यक्रम के बाद 12 ग्राम समिति तक अक्षत कलश वितरित किये गए तत्पश्चा पूरे गांव में शोभा यात्रा ढोल नगाड़े जय श्री राम जय घोष के साथ निकाल कर सभी 12 ग्राम समिति के राम भक्तों को अपने हाथों पर धारण कर कर ग्रामीणों ने विदाई की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के खंड करवा कमलेश जी तिवारी रहे कार्यक्रम का संचालन खंड प्रभारी हेमंत सेन ने किया कार्यक्रम में खंड अध्यक्ष रिंकू बना खंड सह प्रभारी बलराम जी कुशवाह सहित सभी ग्राम समिति के राम भक्त रहे एवं ग्राम समितियो के प्रमुख पटेल सरपंच एवं माता बहने उपस्थित रहे

Related posts

महिला वार्ड में घुसा आवारा सांड मरीजों में दहशत। 

Ravi Sahu

बालिका को प्रताड़ित करने वाले माता-पिता सहित नौ लोगों पर मामला पंजीबद्ध। बालिका के साथ मारपिट, सहित खरीद फरोख्त की धाराओं में हुई एफआईआर-

Ravi Sahu

मौसम बदलते ही बिक गई बाजार से लाखों की त्रिपाल।

Ravi Sahu

प्रसुताओं से पैसे लेने वाली नर्सों को मेटरनिटी से हटाया, दो निलंबित, दो डॉक्टर के लिए भोपाल भेजा पत्र।

Ravi Sahu

एजे पावर को हराकर सीएसके ने जीता फाइनल मैच।

Ravi Sahu

नपा अध्यक्ष ने किया स्कूल का निरीक्षण, गायब मिले शिक्षक तो कुर्सी लगाकर वही बैठे।

Ravi Sahu

Leave a Comment