Sudarshan Today
Otherrajgarh

मौसम बदलते ही बिक गई बाजार से लाखों की त्रिपाल।

मौसम बदलते ही बिक गई बाजार से लाखों की त्रिपाल।

किसान पर फिर पड़ी मार सरसों,मसूर की फसले पक कर तेयार।*

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। 3 दिन से मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद किसानों की सांसे फूलने लगी है, क्योंकि इस वक्त रबी की फसले जिनमे सरसों, मसूर आदि की फसले पक कर तेयार हो चुकी है। वहीं उनकी कटाई का काम भी खेतों में चल रहा है। ऐसे में 3 दिन से छाए बादल व बारिश की बूंदाबांदी से किसानों में काफी डर बना हुआ है। यही कारण है कि अपनी फसलों को पानी व ओलों से बचाने के लिए किसान लगातार बाजार में त्रिपाल व पन्निया खरीदते दिखाई दे रहे हैं वहीं जिले की अगर बात की जाए तो इस वक्त किसानों द्वारा लाखों रुपए की त्रिपाल बाजार से खरीद कर अपनी फसलों पर चढ़ाने का काम चल रहा है। इससे जहां किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। वहीं बिना सीजन के मार्केट से त्रिपाल खरीदने में महंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है। राजगढ़ खिलचीपुर के आसपास के किसानों की माने तो उन्होंने बताया कि 2 दिन से क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हो रही है इससे मसूर, सरसों की फसलों को नुकसान होने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है यही कारण है कि हम लगातार फसलों को बचाने के लिए जो फसल दिन में कट जाती है उसे शाम तक इकट्ठा करते हुए उस पर त्रिपाल बाजार से खरीद कर डाल रहे हैं। ताकि फसले खराब होने से बचाई जा सके।

Related posts

67 वी शालेय राज्य स्पर्धा पन्ना में 13 खिलाड़ी लेगे भाग जनजाति कार्य मध्य प्रदेश दल का कर रहे प्रतिनिधित्व ।

Ravi Sahu

बैडमिंटन प्रतियोगिता का कल समापन, कमिश्नर-आईजी होंगे शामिल

asmitakushwaha

दमोह-जबलपुर मार्ग गुबरा में एसएफटी द्वारा  की जा रही लगातार वाहनों की चैकिंग

Ravi Sahu

पंचायत प्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन पर दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश पाटीदार का ऊमरी गांव में किया भव्य स्वागत।

Ravi Sahu

कड़ी सुरक्षा के बीच बंटी बोर्ड परीक्षाओं की गोपनिय सामग्री 97 केंद्रों पर 5 मार्च से शुरु होगी बोर्ड परीक्षाएं 

Ravi Sahu

Leave a Comment