Sudarshan Today
Other

67 वी शालेय राज्य स्पर्धा पन्ना में 13 खिलाड़ी लेगे भाग जनजाति कार्य मध्य प्रदेश दल का कर रहे प्रतिनिधित्व ।

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

सुदर्शन टुडे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य डॉ संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन तथा शालेय खेल कैलेंडर 2023- 24 के अनुसार 14 वर्ष कबड्डी बालक/ बालिका वर्ग में जिले की 10 खिलाड़ी छात्रों का चयन 67 वीं शालेय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जिला पन्ना के लिए हुआ है। जिला कीड़ा प्रभारी अधिकारी पी एस राजपूत ने जानकारी में बताया कि विभागीय राज्य स्तरीय कबड्डी 14 वर्ष प्रतियोगिता एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडोरी में 19 से 20 नवम्वर तक आयोजित की गई। जिसमें पश्चिम क्षेत्र से धार, झाबुआ, अली राजपुर, बड़वानी जिले के दक्षिण क्षेत्र से मंडला, बालाघाट, जबलपुर छिंदवाड़ा, सिवनी डिंडोरी जिले के पूर्व क्षेत्र से उमरिया, अनूपपुर ,शहडोल ,सीधी सिंगरौली जिले के मध्य क्षेत्र से होशंगाबाद बैतूल बुरहानपुर खंडवा जिले के चयनित खिलाड़ी सम्मिलित हुए। साल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जनजाति कार्य विभाग से राजेश्वरीअंशुल परस्ते, अमित कुमार, हंसराज, भान सिंह धुर्वे ,नवीन कुमार, साक्षी पेंद्रो, भरती उईके, रश्मि उईके ,प्रिंसी मरावी, तुलसी आर्मो, वंदना आर्मो,खुशबू सिद्राम खेल प्रदर्शन एवं खेल कौशल को देखते हुए विद्या विशेषज्ञों ने चयन किया है । चयनित खिलाड़ी छात्र/ छात्राएं जनजाति कार्य मध्य प्रदेश के दल से विभाग का प्रतिनिधित्व जिला पन्ना में 22 नवम्वर 2023 से 26नवम्वर 23 तक प्रशिक्षक आंचल सिंह बघेल, सूरज पट्टा ,गजेंद्र वर्मे, के मार्गदर्शन में कर रहे हैं। खिलाड़ी छात्रों की उपलब्धि पर प्राचार्य मनोज गवले ,बी डी सोनी, बालवीर सिंह, प्रशिक्षक प्रदीप बैरागी अजय धुर्वे धर्मेंद्र मार्को एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

जवेरा बीआरसी ने किया अनेक मतदान केंद्र का निरीक्षण प्रधान अध्यापकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ravi Sahu

सरपंच एवं उपसरपंच की गुणवत्ताहीन कार्य के चलते मजदूरों की होली रहेगी फीकी

Ravi Sahu

क्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की दुखद मौत ओर 20 लोग घायल

Ravi Sahu

बिजहा में भाजपा शक्ति केंद्र बैठक आयोजित कर बूथ के कार्यकताओं को सक्रिय किया गया 

Ravi Sahu

नीति आयोग के पैरामीटर पर विभाग खरे उतरे-कलेक्टर

Ravi Sahu

अर्चना चिटनिस ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment