Sudarshan Today
Other

क्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की दुखद मौत ओर 20 लोग घायल

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धूपा में गुरुवार को भगोरिया हाट लगा था ,यहां पर आदिवासी समाजजन भारी संख्या में भगोरिया हाट का आनंद लेने पहुंचे थे, शाम के समय सब अपने-अपने घरों की ओर रवाना होने लगे, रॉयलबेड़ा के रहने वाले भी धूप में भगोरिया हाट में आए थे ,भगोरिया हॉट मैं शामिल होने के बाद सभी लोग शाम के वक्त ट्रैक्टर से अपने घर लौट रहे थे, सभी हंसी खुशी अपने घर जा रहे थे अभी कुछ दूर चले थे कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई जिससे हाहाकार मच गया टैक्टर ट्राली के पलटने से दो लोगो की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। मृतक में एक मासूम बच्ची और महिला शामिल है। भगौरिया लोक पर्व के दौरान हुए हादसे से आदिवासी समाज में शौक छा गया। हादसे में 3 वर्षीय प्रितिमा और 35 वर्षीय रंगलीबाई की दर्दनाक मौत हो गई।करीब 18 लोग घायल हुए है जिसमे आधा दर्जन बच्चे शामिल है। सभी घायलो को जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में घायलो की चिख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीना, खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले सहित अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे। एक साथ ईतने घायलों को आने के बाद अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट हो गया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा कि धूपा में आयोजित भगोरिया हॉट से ट्रैक्टर ट्राली वापस अपने गांव रॉयल बेड़ा जा रही थी। इस दौरान धूपा में एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। एसपी धर्मराज मीना ने मीडिया को बताया की चैनपुर थाने के धुपा में भगौरिया से लौट रहे टेक्टर ट्राली पलटने से एक बच्ची और एक महिला दो की मौत हुई है। सभी घायलो को जिला अस्पताल लाया गया है। उपचार किया जा रहा है। घायलों में गर्भवती महिला भी है जिसका प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शारदा कनासे ने चेकअप किया ,उन्होंने बताया कि महिला की हालत ठीक है और बच्चा भी सुरक्षित है, बाकी सोनोग्राफी करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। रॉयल बेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती पांच लोग शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे इस तरह कुल मिलाकर घायलों की संख्या बढ़कर 18 से 23 हो गई है। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती रायजा बाई पति मदन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

Related posts

मतदाता जागरूकता रथ को जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Ravi Sahu

ओजस्विनी महाविद्यालय की छात्रा का नाम गोल्ड मेडल में हुआ चयनित

Ravi Sahu

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्कर के विरुद्ध थाना लालबाग पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

Ravi Sahu

एक साल पहले सेमरी गांव में हुई थी हत्या का मुख्य आरोपी अभी तक फरार

Ravi Sahu

ईसाई मिशनरि स्कूलों के द्वारा मनमानी करने के विरोध में अभाविप ने सोपा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला बैठक पचोर में सम्पन्न हुई।

Ravi Sahu

Leave a Comment