Sudarshan Today
baitulOther

बीएमओ के खिलाफ अधीनस्थ कर्मचारी को धमकाने का आरोप सीएमएचओ के पास पहुंचा मामला, एफआईआर दर्ज करने की मांग

बीएमओ के खिलाफ अधीनस्थ कर्मचारी को धमकाने का आरोप

सीएमएचओ के पास पहुंचा मामला, एफआईआर दर्ज करने की मांग

बैतूल। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भैंसदेही के खिलाफ अधीनस्थ महिला कर्मचारी को फोन पर धमकाते हुए वेतन काटने की धमकी देने का मामला सामना है। इस मामले में महिला कर्मचारी के पुत्र अनिकेत राठौर ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायत आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।शिकायत आवेदन में आवेदक अनिकेत राठौर ने बताया कि उनकी मां भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम पिपरिया में एएनएम के पद पर पदस्थ है। उन्होंने आरोप लगाया कि विगत कुछ समय से उनकी मां को बीएमओ द्वारा गलत तरीके से फसाने और सस्पेंड करने की धमकी दी जा रही है। आवेदक अनिकेत राठौर ने शिकायत आवेदन के साथ ही साक्ष्य के तौर पर बीएमओ और उनकी एएनएम मां के बीच हुई बात की रिकॉर्डिंग भी सीएमएचओ को प्रेषित की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मोबाइल पर बीएमओ मैडम उनकी मां को खुलेआम धमका रही है, वेतन काटने की भी चेतावनी दे रही है। इस मामले में आवेदक का कहना है कि जब उनकी मां ने सीएमएचओ से शिकायत के लिए छुट्टी मांगी तो पेमेंट काटने की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
दरअसल, मामला यह है कि एएनएम मनीषा राठौर के भाई मनीष राठौर द्वारा पत्रकारिता की जाती है। आवेदक ने बताया कि किसी मामले में पत्रकार द्वारा खबर छापने पर बीएमओ द्वारा पत्रकार की बहन को रंजिश के चलते धमकाया जा रहा है, वेतन कटौती की चेतावनी दी जा रही है। आवेदक का कहना है कि उनकी मां को सिर्फ इसलिए धमकी दी जा रही है क्योंकि स्वास्थ्य अनियमितता को लेकर एएनएम के पत्रकार भाई द्वारा आवाज उठाई जा रही है, इसलिए अधिकारी द्वारा रौब दिखाकर पत्रकार की आवाज को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, मानहानि का केस करने की धमकी दी जा रही है। आवेदकने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करने का आग्रह किया।

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ’365 हितग्राहियों को मिला’ ’70.65 लाख से अधिक का लाभ’

Ravi Sahu

“”प्रस्फुटन समितियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न””

Ravi Sahu

ग्राम पंडा में चल रही भागवत कथा के समापन पर  भंडारे में शामिल हुई हटा विधायक 

Ravi Sahu

दबिश की दहशत में अंडर ग्राउंड हुए रेत से भरे ट्रक, आज रात निकलेंगे बाहर

Ravi Sahu

घाटमपुर में सेवा स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन विधायक बोली लोगों को साफ सफाई की आदत डालनी चाहिए

Ravi Sahu

मतदाताओं को मतदान करने हेतु किया जा रहा प्रेरित

Ravi Sahu

Leave a Comment