Sudarshan Today
pachour

जिस विश्वास से मुझे लायंस क्लब उड़ान का नेतृत्व करने का अवसर मिला में सभी की उम्मीद पर खरा उतरकर सेवा कार्य करने का प्रयास करूंगी -सुषमा गोयल 

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

लायंस क्लब महिला उड़ान की नवीन अध्यक्ष सुषमा गोयल व कार्यकारणी का शपथ विधि समारोह नगर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ। शपथ विधि समारोह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद रोड़मल नागर ब्यवारा विधायक रामचन्द्र दांगी पचोर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोडिया शपथ विधि अधिकारी वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण विशिष्ट की उपस्थिति थी।शपथ विधि कार्यक्रम की शुरुआत विश्व शांति के लिए मोन व ध्वज वंदना के साथ हुई ध्वज वंदना डॉ अंजलि भदौरिया ने की एवं अतिथि स्वागत के साथ अतिथि परिचय हुवा और निवर्तमान अध्यक्ष नीलू दुबे ने स्वागत भाषण दिया। निवर्तमान सचिव डॉ अतिब सिद्दकी ने अपनी वर्ष भर की गतिविधियों बताई। सांसद रोडमल नागर ने लायंस क्लब महिला उड़ान की टीम को बधाई देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि मैं हमेशा क्लब के सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा। और श्री नगर ने कहा कि शपथ लेना तो सरल है पर निभाता ही कठिन है। ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी लायंस क्लब महिला उड़ान द्वारा किए जा रहा है कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्लब द्वारा किसी से भी चंदा नहीं लिया जाता अपने स्वयं के खर्चे पर ही दीन दुखियों की सेवा करते हैं यह संस्था गरीबों के लिए कार्य करती है। शपथ अधिकारी प्रवीण पाठक ने नवीन अध्यक्ष सुषमा गोयल ओर उनकी पूरी टीम को उनके कार्यो को बताते हुवे पद निर्वाहन की शपथ दिलवाई । अध्यक्ष सुषमा गोयल ने अपनी कार्ययोजना बताते हुवे कहा की जिस विश्वास से मुझे लायंस क्लब उड़ान का नेतृत्व करने का अवसर मिला है सभी की उम्मीद पर खरा उतरकर सेवा कार्य करने का प्रयास करूंगी।उन्होंने डायबिटीज और केंसर के लिए केम्प लगवाने कार्ययोजना रखी । उन्होंने नपा व सांसद से एक चौराहे को उड़ान क्लब को देने की मांग ताकि वह क्लब लायन स्तम्भ बनवा सके । कार्यक्रम का संचालन क्लब चार्टर्ड अध्यक्ष डॉक्टर निशा गुदेनिया व आभार रेणु विजयवर्गीय ने किया। वही डॉक्टर जिज्ञासा राणा, डॉक्टर विजया गौतम, शमीम कुरैशी ,ज्योति सोनी ,साधना गुप्ता ,मंगला जुलानियां ,कुसुम जुलनिया, रेखा अग्रवाल,बबीता जुलानिया आदि ने सदस्य के रूप सदस्यता ली। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्लब सदस्यों के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

पचोर में जागरूकता रैली निकालकर विशाल रक्तदान शिविर के प्रति लोगों को किया जागरूक, आज होगा शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

आज पचोर में मेंटेनेंस कार्य के चलते घंटो बंद रहेगी बिजली सप्लाई।

Ravi Sahu

लोक सुविधा की दृष्टि से जिले के कई थानों के गांव का परिवर्तन हुआ

Ravi Sahu

आज भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा और चंद्रप्रभ भवन का उद्घाटन समारोह होगा।

Ravi Sahu

मां दुर्गा गौशाला मऊ में पेयजल व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने सहयोग देकर बिछाई पाइपलाइन

Ravi Sahu

पचोर में छटवीं माँ नेवज आरती एवं चुनरी अर्पण कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Ravi Sahu

Leave a Comment