Sudarshan Today
pachour

पचोर में जागरूकता रैली निकालकर विशाल रक्तदान शिविर के प्रति लोगों को किया जागरूक, आज होगा शिविर का आयोजन

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे। हिंदू उत्सव समिति पचोर के तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर 12 जनवरी को समय 9:00 स्थान गायत्री चित्रांश पब्लिक स्कूल सुजालपुर रोड पचोर पर आयोजित होगा। विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर नगर में बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली निकालकर विशाल रक्तदान शिविर के प्रति लोगों को जागरूक किया। जागरूकता रैली नगर के बोडाना के से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग पर होती हुई बस स्टैंड पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क पर समापन हुआ। हिंदू सब समिति के सदस्यों ने बताया कि दीजिये 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती एवं गौरव दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें
लगभग 3000 तीन हजार यूनिट रक्त कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है जो कि सभी नागरिकों नगर वासियों समिति सदस्यों के सहयोग पूरा होगा । राजगढ़ से ब्लड कलेक्शन वैन भी यहां पर बहुत संख्या में आ गई है तथा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण है। और समिति सदस्यों ने सभी नगर वासी अधिक से अधिक रक्तदन करने की अपील की है। रक्तदान शिविर में नगर परिषद पचोर, परोपकारिणी सभा, मॉर्निंग वॉक ग्रुप, नया कदम, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, श्री श्याम शाखा मित्र मंडल, गायत्री परिवार, आस्था ग्रुप, लायंस क्लब, लायंस क्लब उड़ान, व्यापारी एसोशिएशन , केमिस्ट्री एसोशिएशन, पचोर प्रियम लीग, बाल गोपाल मित्र मंडल, हनुमान सेवा समिति भोजपुरिया, गिरिराज भक्त मंडल, संयुक्त मानव एकता मंच, मेट्रो स्पोर्ट्स क्लब एवं समस्त स्पोर्ट्स क्लब, नगर रक्षा समिति, अंजनी लाल व्यामशाला, कुंवर चैन सिंह व्यामशाला, बजरंग व्यामशाला भोजपुरिया, विश्वनाथ व्यामशाला, विश्वनाथ सेवा समिति बड़ा महादेव, शीतला माता गौ सेवा समिति एवं समस्त पचोर नगर का सहयोग रहेगा। जागरूकता रैली में नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया, पार्षद पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि सीताराम लहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास दिक्षित हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय दीक्षित, अमित बंसल, अर्पण गोयल, संजय गुप्ता, मनीष सक्सेना रामेश्वर शर्मा, संतोष अग्रवाल, सुनील मित्तल, प्रकाश जयसवाल, अमन मंदेरिया, दीपक चौहान, दीपेश जिंदल, प्रभु लाल जमाई, अभिषेक भंडारी, आशीष गुप्ता, दीपक शुक्ला, विवेक गोयल, पंकज व्यास, योगेश सिसोदिया, राधेश्याम वर्मा आनंद मेहता, अजय साहू, दुर्गेश शर्मा, मन्नू यादव सहित कई नागरिक गण उपस्थित थे।

Related posts

सांसद नागर ने अपनी माता के निधन पर मृत्युभोज एवं पगड़ी कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया

Ravi Sahu

सरकार बनना तो छोडीए दिग्विजयसिंह अपनी जमानत बचा लें – मंत्री विश्वास सारंग 

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा रामपुरिया गांव पहुंची,यात्रा के दौरान स्वतंत्र प्रभार मंत्री गौतम टेटवाल हुए सम्मिलित

Ravi Sahu

पचोर गौरव दिवस आयोजन में नगर परिषद ने निकाली विशाल पर्यावरण बचाओ रैली।

Ravi Sahu

नगर परिषद पचोर द्वारा वृद्ध मतदाताओं का सम्मान कर किया जागरूक

Ravi Sahu

एकलव्य इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में सीनियरों को दी विदाई 11 वी के छात्रों ने रखा विदाई समारोह

Ravi Sahu

Leave a Comment