Sudarshan Today
DEPALPUR

सीएम का जलाया पुतला सड़क पर बैठकर की जमकर नारेबाजी सर्व समाज के साथ करणी सेना का प्रदर्शन

देपालपुर/भोपाल में 8 जनवरी से जम्बूरी मैदान चल रहे करणी सेना के धरना प्रदर्शन को लेकर देपालपुर में भी करणी सेना के साथ सर्व समाज के लोगों ने मिलकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया तो साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी जलाया।
21 सूत्री मांगों को लेकर अब जगह-जगह करणी सैनिक प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं वही देपालपुर में करणी सेना के लोगों ने सर्व समाज के साथ मिलकर इंदौर नाके स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर बैठ कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और नगर के चमन चौराहा पर मुख्यमंत्री के पुतले को भी जलाया जहा एक और सड़क पर बैठकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे वही पुलिस बल देखते हुए पुलिस से बचते हुए दूसरी और कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला जला दिया।
वही करनी सेनिको ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सरकार हमारी बातों को अनसुना कर रही है अगर समय रहते सरकार नहीं जागी तो और भी बड़े आंदोलन होंगे और जिस तरह से पिछले चुनाव में नोटा का सोटा घुमाया था उसी तरह इस बार फिर सरकार को हम हमारी ताकत दिखाएंगे इस दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना के सदस्य एवं अन्य समाज के युवा भी शामिल रह

Related posts

कांग्रेस के 150 से अधिक भाजपा में शामिल

Ravi Sahu

बनेड़िया से विकास यात्रा की शुरुआत

Ravi Sahu

विधायक विशाल पटेल की कार्यशैली देख सैकड़ों भाजपाई कांग्रेस में हुए शामिल  

Ravi Sahu

देपालपुर के पूर्व न्यायाधीश बी के द्वेदी के माननीय न्यायाधिपति बनने पर आतिशबाजी कर मिठाई बाट कर खुशी व्यक्त की

Ravi Sahu

बारिश बनी मुसीबत कई गांव की फसले हुई चौपट

Ravi Sahu

हीराबा मोदी को दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

Leave a Comment