Sudarshan Today
pachour

एकलव्य इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में सीनियरों को दी विदाई 11 वी के छात्रों ने रखा विदाई समारोह

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

जूनियर छात्रों के द्वारा अपने सीनियरों के लिए एकलव्य इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया छात्रों ने स्कूल के वरिष्ठ छात्रों को बड़े उत्साह के साथ विदाई दी समारोह की शुरुआत अतिथियो द्वारा ‘माँ सरस्वती पूजन’ के साथ हुई, जिसमें मुुख्य रूप से प्रदीप यदुवंशी केरियर पांइन्ट कोचिंग संस्थान और आई टी आई कलेज के संचालक, राम धाकड़ जिला अध्यक्ष ग्राहक पंचायत , सत्यनारायण आर्य रेलवे विभाग
मंचासीन रहे । जिन्होंने 12वीं कक्षा के छात्रों को उनकी बोर्ड परीक्षाओं और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र और शुभकामनाएं दी तत्पश्चात 11वीं कक्षा के छात्रों ने अपने वरिष्ठों के प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित करने हुए समूह नृत्य, एकल गीत की प्रस्तुतियां दी। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्सव में रंग भरते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां बच्चों के लिए छोटी-छोटी प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया था,और यह संदेश दिया गया कि आने वाले जीवन में आगे कई परीक्षाएं देनी होगी।इसी बीच मास्टर फेयरवेल अयान मन्सूरी और मिस फेयरवेल रामकन्या नागर को ‘एक मिनट में करना’ एक्टिविटी से चुना गया ।समारोह का समापन स्कूल के प्राचार्य मनिष नागर, संचालक समिति के सदस्य सुनील नागर,सहप्राचार्य नितेश कारपेंटर और शिक्षकगणों के मार्गदर्शन के साथ हुआ

Related posts

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

Ravi Sahu

3 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी केंद्रों पर शुभारंभ हुआ

Ravi Sahu

युवा सेल अंतर्गत वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर में हुआ नई युवा नीति के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन

Ravi Sahu

अवैध कट्टे और कारतूस के साथ एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा

Ravi Sahu

सरकार बनना तो छोडीए दिग्विजयसिंह अपनी जमानत बचा लें – मंत्री विश्वास सारंग

Ravi Sahu

Leave a Comment