Sudarshan Today
pachour

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी केंद्रों पर शुभारंभ हुआ

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

पड़ाना के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का श्री गणेश सेवा सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी एवं किसानों की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ बुधवार को प्रातः 11 बजे पड़ाना सेवा सहकारी समिति के केंद्र मऊ पड़ाना रोड मनकामेश्वर वेयरहाउस पर हुआ तथा मगराना गांव में समिति के प्रगति वेयरहाउस केंद्र पर खरीदी काश्री गणेश हुआ शुरुआत के दिन दर्जनों किसानों के द्वारा गेहूं से भरी ट्रालियां लेकर खरीदी केंद्र पर पहुचे आचार संहिता के चलते सेवा सहकारी समिति के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किसानों शिवचरण परमार योगेंद्र परमार रामेश्वर खाती प्रेम परमार से वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना कर करवाया गया संस्था के प्रबंधक सूरज सिंह सोलंकी ने बताया की सेवा सहकारी संस्था पर गेहूं समर्थन मूल्य हेतु क्षेत्र के कुल कृषकों का पंजीयन 650 हुआ है कृषक अपने मोबाइल से फ्लैट बुक कर स्वैच्छिक दिनांक को अपना गेहूं समर्थन मूल्य केंद्र पर ला सकता है शुभारंभ के अवसर पर उन्नत किसान रामेश्वर खाती गुलावता के 100 क्विंटल गेहूं से खरीदी का श्री गणेश हुआ इसके बाद देवेंद्र कुमार पिपलोदा भगवान सिंह काचरिया रूप सिंह करौंदी भगवत सिंह करौंदी सहित कुल 10 किसानों का 400 क्विंटल गेहूं की खरीदी केंद्र परकी गई खरीदी के पूर्व इन किसानों का मनकामेश्वर वेयर हाउस खरीदी केंद्र पर समिति के द्वारा साफा बांधकर पुष्पहारो से स्वागत कर सम्मान किया गया इस दौरान समिति के पबंधक सूरज सिंह सोलंकी सुपरवाइजर मुकेश सोलंकी सहायक देवकरण खाती सेल्समेन जोरावर खाती संजू भिलाला सुभाष खती राजेश चद्रवंशी सहित समिति के कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।

Related posts

बूथ विजय अभियान को लेकर भाजपा गुलावता मंडल की बैठक मऊ में संपन्न

Ravi Sahu

एनएसयूआई ने किया शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने पुतला छीना जमकर हुई नारेबाजी

Ravi Sahu

दिल का दौरा पड़ने से पूर्व सरपंच केसर सिंह भिलाला का 48 वर्ष की आयु में निधन

Ravi Sahu

शारीरिक के साथ-साथ विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहना आवष्यक -श्रीमती प्रीति यादव उमंग हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Ravi Sahu

आगामी धार्मिक त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

Ravi Sahu

नगर परिषद पचोर ने हटाया दुकान के आगे का अतिक्रमण दुकानों के आगे लगाए पाइप

Ravi Sahu

Leave a Comment