Sudarshan Today
pachour

शारीरिक के साथ-साथ विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहना आवष्यक -श्रीमती प्रीति यादव उमंग हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

वीर सावरकर शास. महाविद्यालय पचोर में युथ रेडक्रॉस इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना, खेल विभाग और भोज अध्ययन केन्द्र 0109 के संयुक्त तत्वाधान में उमंग उच्चशिक्षा एवं हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम कि परामर्शदाता के रुप में स्वास्थ्य विभाग पचोर से श्रीमती प्रीति यादव उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजन अर्चन एवं प्राचार्य प्रो. डी.सी. भूरिया के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। श्रीमती यादव द्वारा विद्यार्थियों को महावारी स्वाच्छता प्रबंधन, शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों पर परामर्श दिया गया। किशोरियों को महावारी के दौरान होने वाली समस्याओं एवं उसके समाधान और साथ ही स्वाच्छता संबधि जानकारी दी गई । विद्यार्थियों को अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय बताये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. श्रीराम जटिया, श्रीमती वर्षा यादव ग्रंथपाल, डॉ दिलीप गर्ग, रेडक्रास एवं भोज वि.वि. प्रभारी रविन्द्र मेवाड़ा, डॉ. ज्ञानप्रकाष यादव, महेश कुमार सोनी राजेश जोशी श्रीमती अर्चना लोधी नारायण अहिरवार संतोष कुमार प्रजापति दीपक मानव डॉ संजय सिंह रावत श्रीमती मानसी दांगी डॉ राकेश परमार सुश्री नीलम मेवार सुनील कुमार वर्मा राजेंद्र पुष्पद विजयवर पाटीदार हुकुमचंद जाटव जगदीश साहू नारायणसिंह घावरी विकास चौहान निर्मल नागर रामप्रसाद बेलदार दीपक यादव घनश्याम जांगड़ा और अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना लोधी ने एवं आभार रविन्द्र मेवाड़ा ने किया।

Related posts

सारंगपुर विधानसभा के नागरिकों ने लोकतंत्र के महायज्ञ में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, कई पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी लाइन

Ravi Sahu

बुरी आदत को त्यागे और एक अच्छाई को धारण करें तभी भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और स्वयं का जीवन भी आनंदमय हो जाएगा

Ravi Sahu

पागल बंदर सहित अनेक बंदरों को पड़कर नरसिंहगढ़ चिड़ियाखो भेजा।

Ravi Sahu

मतदाता जागरुकता पर निबंध का आयोजन

Ravi Sahu

जिस विश्वास से मुझे लायंस क्लब उड़ान का नेतृत्व करने का अवसर मिला में सभी की उम्मीद पर खरा उतरकर सेवा कार्य करने का प्रयास करूंगी -सुषमा गोयल 

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment