Sudarshan Today
pachour

आगामी धार्मिक त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

पड़ाना में शुक्रवार को होली रंग पंचमी सहित आगामी धार्मिक त्योहारों को लेकर पुलिस ने चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए इसमें सभी ने आगामी होली एवं रंग पंचमी का त्यौहार भाईचारे और सादगी से बात मनाने की बात कही इस दौरान चौकी प्रभारी विष्णु मीणा हेड कांस्टेबल महेंद्र शर्मा विनोद कुमार की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई बैठक में चौकी प्रभारी विष्णु मीणा ने मनाए जाने वाले त्योहारों को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए दोनों समुदाय के लोगों द्वारा मिलजुल कर के शांति पूर्वक होली का त्यौहार एवं अन्य त्योहार अच्छे से मनायें वही आदर्श आचार संहिता नियमों की जानकारी दी तथा लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की बात कही और कहां की रंगों का त्यौहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्यौहार है अतः रमजान और होली सभी लोग भाईचारे के साथ मनाएं संवेदनशील जगहों पर पुलिस के द्वारा निगरानी रखी जाएगी सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी समाज को जागरूक रहने की जरूरत है कोई भी बात पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच कर ले तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी इस दौरान हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश परमार ने कहा कि हर वर्ष की तरह परंपरागत मार्ग से ही रंग पंचमी की गेर हुरियारों के द्वारा निकाली जाएगी एवं होलिका दहन का कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा बैठक के दौरान सरपंच गोकुल प्रसाद दुगारिया हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश परमार सरपंच महेश गुर्जर रईस मंसूरी डॉ मोहनलाल शर्मा अनिल सोनी यशवंत माली सदर शाकिर अंसारी नवाब अंसारी निसार अंसारी लक्ष्मी नारायण परमार मुकेश जलोदिया मनोहर परमार गुलाम शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

पचोर मेडतवाल वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया तीन दिवसीय फाग उत्सव, छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

Ravi Sahu

आशापुरी मित्र मंडल के द्वारा 20 अक्टूबर को निकाली जाएगी चुनर यात्रा,14 किलोमीटर की पदयात्रा कर श्रद्धालु चढ़ाएंगे मां बिजासन को 201 मीटर लंबी चुनर

Ravi Sahu

सांसद रोडमल नागर ने महाविद्यालय निरीक्षण किया

Ravi Sahu

प्रेसवार्ता में नगर परिषद के अध्यक्ष ने गिनाई एक साल की उपलब्धियां। 

Ravi Sahu

ईश्वर का विधि का विधान है, सबको इसी जन्म में ही सब कुछ भोगना होता है। -महामंडलेश्वर रामगिरी महाराज

Ravi Sahu

एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार पर 30 नवम्बर तक है पूर्ण प्रतिबंध

Ravi Sahu

Leave a Comment