Sudarshan Today
JHANSI

झांसी बॉडी बिल्डिंग शो प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डरों ने दिखाया अपना दमखम

मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी द्वारा शाहिद खान को विनर ट्रॉफी एवं मेडल देकर शुभकामनाएं दी

बॉडी बिल्डिंग सालों की कठोर तपस्या: डॉ. संदीप सरावगी
————————————–
जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी बुंदेलखंड का सबसे बड़ा बॉडी बिल्डिंग शो प्रतियोगिता झांसी स्थित न्यू नहर शिवपुरी रोड रॉयल राजपूत गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीजान खान (अध्यक्ष) झांसी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के समस्त सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी द्वारा फीता काटकर कर बॉडी बिल्डिंग शो प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसमे समस्त पुरुष/महिला प्रतिभागियों द्वारा बॉडी मसल्स दिखाकर जोर आजमाइश कर ज्यूरी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शो में मौजूद दर्शकों ने बॉडी शो के प्रतिभागियों का जमकर उत्साह वर्धन किया। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी अपने उद्बोधन में कहा की किसी के लिए शौक तो किसी के लिए जुनून है। कुछ लोग चार दिन जिम जाकर छोड़ देते हैं तो कुछ सालों तक डटे रहते हैं. बॉडी बिल्डिंग एक तपस्या की तरह है जिसमें आपको सालों तक मेहनत करना होती है। तब जाकर ये तपस्या सफल होती है। ज्यूरी द्वारा चुने गए विनर पुरुष प्रतिभागियों में क्रमशः 55 किलो केटेगरी में मोहित पांडे (उरई), 60 किलो केटेगरी में प्रकाश (आगरा), 65 किलो केटेगरी में रवि कश्यप (ताजखाना), 70 किलो केटेगरी में शाहिद अली (नगरा), 75 किलो केटेगरी में हैरी (झांसी), 80 किलो केटेगरी में दीपक चौरसिया (झांसी), 75-80 अनिरुद्ध पटेल (जालौन) रहे
दीपक चौरसिया को बेस्ट पोजर, प्रकाश कुमार की बेस्ट मसल मेन एवं मिस्टर बुंदेलखंड बॉडी बिल्डिंग के चैंपियन रहे शाहिद खान (झांसी)। बॉडी बिल्डिंग के विनर रहे प्रतिभागियों को समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं किट बैग देकर सम्मानित किया गया। ज्यूरी की भूमिका निभा रहे जजों में मलिक इसरार भोपाल (फिटनेस गुरु) एवं महफूज आलम (आगरा) रहे। कार्यक्रम के अंत में मीजान खान (अध्यक्ष) झांसी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन एवं समस्त सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

विश्व धरोहर दिवस पर स्मारक भ्रमण एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

नशे में इन्जिनियर ठेकेदार, अपराधी, सत्ता संरक्षण का व्यापार, बेबस जनता खड़ी रही लाचार,,,,

Ravi Sahu

कम छात्र उपस्थित पर बाधित वेतन बहाल करने की मांग

Ravi Sahu

कल्चरल डांडिया नाइट्स के पास पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रंगी चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

Ravi Sahu

Leave a Comment