Sudarshan Today
pachour

मां दुर्गा गौशाला मऊ में पेयजल व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने सहयोग देकर बिछाई पाइपलाइन

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

नगर के समीप गांव मां दुर्गा गौशाला मऊ में गर्मियों के समय में भूजल स्तर कम हो जाने के चलते पानी की बहुत समस्या आती थी करीब 8 वर्षों से संचालित श्री मां दुर्गा गौशाला का संचालन अध्यक्ष कुमार सिंह दायमा के द्वारा जन सहयोग से व्यवस्थाओं को लेकर गौ सेवक मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं तथा विगत दो वर्षों से इस श्री मां दुर्गा गौशाला का पंजीयन हो जाने के बाद शासन की ओर से भी मदद मिल रही है इसलिए उक्त गौशाला के लिए 2 किलोमीटर दूर जंगल से संतोष पिता इंदर सिंह लाइनमैन की ट्यूबवेल से पाइपलाइन बिछाई गई श्री मां दुर्गा गौशाला मऊ तक बिछाई गई पाइप लाइन में विशेष सहयोग संतोष सिंह राजपूत मुकेश वर्मा जगदीश राजपूत रामबाबू राजपूत रमेश राजपूत मुकेश शर्मा श्याम राजपूत और गौशाला अध्यक्ष कुमेंर दायमा का विशेष सहयोग रहा जिसके चलते इस गौशाला में गायों के लिए पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी उक्त गौशाला मे लगभग 200 गौमाता है जिनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाती है गांव वालों को विशेष योगदान दे रहे हैं इस संबंध में गौशाला अध्यक्ष कुमेर दायमा ने बताया कि शासन के सहयोग से विधायक निधि द्वारा 3 लाख रुपए की लागत से टीन सेट का निर्माण भी गौशाला में हुआ है ग्रामीणों के जन सहयोग एवं शासन के सहयोग से गौ सेवा संचालित हो रही है।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी मंडल पचोर की अतिआवश्यक बैठक आज

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन।

Ravi Sahu

आज राजगढ़ जिले में स्वतंत्र प्रभार मंत्री गौतम टेटवाल, दो दिन स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

Ravi Sahu

संतोष मित्तल स्कूल स्टाफ द्वारा रक्तदान

Ravi Sahu

सरकार बनना तो छोडीए दिग्विजयसिंह अपनी जमानत बचा लें – मंत्री विश्वास सारंग 

Ravi Sahu

संस्कार एकेडमी द्वारा श्रीराम का शानदार चल समारोह निकाला गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment