Sudarshan Today
pachour

लोक सुविधा की दृष्टि से जिले के कई थानों के गांव का परिवर्तन हुआ

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

पास के थानों में गांव को जुड़ जाने से लोगों को मिलेगी सुविधा

 

मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय के भोपाल परिपत्र क्रमांक 2 ,(क)09/08/बी 3 भोपाल 30 जुलाई 2010 के परिपालन में जिले के भीतर थानों की सीमाओं का निर्धारण सारंगपुर विधानसभा थाना क्षेत्रों के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल के प्रयास से जिला स्तरीय समिति में संबंधित स्थान के गांव के लोग सुविधा की दृष्टि से संबंधित लोगों की जन सुविधा को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्ष दीक्षित के द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (1974 का सरल क्रमांक-2) की धारा 2 के खंड के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए लोक सुविधा की दृष्टि से अन्य थाना चौकिया में पुनर्निर्धारण कर संबंधित गांवों को सम्मिलित किया गया है इसी के तहत सारंगपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पड़ाना में 17 गांव को सम्मिलित किया गया जो की तलेन थाने में सम्मिलित थे जबकि पड़ाना पुलिस चौकी में सम्मिलित दो गांव नैनवाड़ा एवं कमल सरा गांवों को पचोर थाना के अंतर्गत उदनखेड़ी पुलिस चौकी में सम्मिलित किया गया है पड़ाना पुलिस चौकी में सम्मिलित गांव बुढनपुर आसारेटा पंवार बनी लाटाहेडी टिकोद करौंदी निशाना लाखा खेड़ी कुडलाशा निन्नौर निंद्रा खेड़ी नारायणगढ़ रेठानी इटावा जबरदी सहित बरुखेड़ी गांव को सारंगपुर थाना के अंतर्गत पड़ाना पुलिस चौकी में सम्मिलित हुए हैं वही अजमेर थाना सीमा के गांव पानदा को लीमा चौहान थाना तथा सारंगपुर थाना के गांव ढाकनी को लीमा चौहान थाना सीमा में सम्मिलित किया गया है।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी सारंगपुर विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन हुआ। 

Ravi Sahu

संतोष मित्तल स्कूल में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ।

Ravi Sahu

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Ravi Sahu

विवेकानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Ravi Sahu

पचोर में राज्यसभा सांसद भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया का अखिल भारतीय जात महासंघ ने जोरदार स्वागत किया।

Ravi Sahu

पागल बंदर सहित अनेक बंदरों को पड़कर नरसिंहगढ़ चिड़ियाखो भेजा।

Ravi Sahu

Leave a Comment