झारखंड पलामू संवाददाता
हरिहरगंज थाना के एसआई धूमा किस्कू ने थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव पहुंच कर थाना कांड संख्या 136/22 के फरार आरोपी बुधन साव पिता सागर साव तथा बुचिया देवी उर्फ बूची देवी पति बिंदेश्वर साव के घर पर बीते 4 सितंबर को इश्तिहार चिपका दिया। इस संबंध के एसआई धूमा किस्कू ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में दोनों आरोपी कई महीनो से फरार चल रहे हैं। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी उक्त दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। उक्त दोनों आरोपी अपने ही पुत्र को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जो बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।फोटो। आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाते थाना के एसआई धूमा किस्कू उपस्थित अन्य