Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जिले में बांस शिल्पकला तथा बांस उत्पादन को दिया जाए बढ़ावा- अध्यक्ष श्री पिरौनिया मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री पिरौनिया की अध्यक्षता में वन विभाग की बैठक सम्पन्न

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0) समाचार

रायसेन, 12 जुलाई 2023

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री घनश्याम पिरौनिया की अध्यक्षता में वन विभाग की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वन मण्डलाधिकारी रायसेन श्री विजय कुमार, वन मण्डलाधिकारी औबेदुल्लागंज श्री हेमंत रैकवार, उप वन मण्डलाधिकारी तथा रेंज अधिकारी शामिल हुए। बोर्ड के अध्यक्ष श्री पिरौनिया ने कहा कि बांस शिल्पियों के कल्याण के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। बांस शिल्पियों को सरकार की योजनाओं तथा विकासमूलक कार्यक्रमों का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में बांस रोपण को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। बांस से सोफा, कुर्सियां सहित अनेक सजावटी एवं अन्य सामग्री बनाई जाती है। जिले में बांस शिल्पकारों को इसका प्रशिक्षण दिया जाए। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। स्थानीय स्तर पर बांस के उत्पादन से रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध होंगे। बैठक में जिले में बांस रोपण, बांस कृषि एवं बांस शिल्प को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्य श्री राजेन्द्र बघेल, श्री कन्हैलाल सूरमा, श्री राकेश शर्मा द्वारा जिले में बांस रोपण तथा बांस शिल्पकला को बढ़ावा देने के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। जिला पंचायत सदस्य श्री बघेल द्वारा कृषकों को चिन्हांकित कर बांस रोपण हेतु प्रस्ताव दिए गए। जिस पर वन मण्डलाधिकारी द्वारा रोपण हेतु प्रतिबद्धता दर्शायी गई। इसी प्रकार गॉवों में सड़क मार्गो के दोनों ओर बांस रोपण करने का भी सुझाव दिया गया। बैठक में वन मण्डलाधिकारी रायसेन श्री विजय कुमार ने बताया कि जिले में नरेगा योजना के तहत 200 हैक्टेयर क्षेत्र में बांस का प्लांटेशन किया गया है। इसमें वृद्धि के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही जिले में 215 षिल्पकारों को बांस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने जिले में बांस प्लांटेशन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में भी अवगत कराया। बैठक के पहले बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री पिरौनिया द्वारा बांस शिल्पियों से मुलाकात भी की गई। उन्होंने कहा कि वन विभाग डिपो से बांस शिल्पियों को प्रतिवर्ष 1500 बांस उपलब्ध हो सकते हैं। अध्यक्ष श्री पिरौनिया द्वारा बापू आश्रम, मिश्र तालाब, रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास एवं आंबा गांव में बांस रोपण कार्य किया गया।

Related posts

खरगोन जिले के रतनपुरमे 328 रोगियों का स्वास्थ परिक्षण कर आयुर्वेद औषधि का किया वितरण

Ravi Sahu

अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ,खरगोन पुलिस की एक और कामयाबी

Ravi Sahu

जिले में अब तक बदले जा चुके हैं 73 पात्र ट्रांसफार्मर

Ravi Sahu

जंगली जानवर के हमले में चार लोग घायल

asmitakushwaha

समय सीमा का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे, कानून से उपर कोई नहीं ! मंत्री श्री पंवार पुलिस जनसंवाद में राज्यमंत्री ने सीधे शब्दों में अधिकारियों को दी चेतावनी, जनता परेशान नहीं होना चाहिए,,

Ravi Sahu

डिंडौरी जिले में भी भ्रष्टाचार और ग़बन के दायरे में आने वाले सातो विकास खण्ड के सरपंचों पर की गई कार्यवाही नही लड़ सकेगें चुनाव….देखें सूची..

Ravi Sahu

Leave a Comment