Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ,खरगोन पुलिस की एक और कामयाबी

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त को लेकर पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है, बावजूद इसके हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले और बनाने वालों पर पुलिसीया कार्रवाई का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। खरगोन के पुलिस कंट्रोल रूम में नवागत एसपी धर्मराज मीणा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मामले का खुलासा करते हुवे बताया के पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी अपने घर के पीछे अवैध पिस्तौल बनाते रंगे हाथों पकड़ा गया था , इस आरोपी को खरगोन की गोगावा थाना पुलिस टीम और अहीर खेड़ा चौकी पुलिस टीम ने मूखबीर की सूचना पर पकड़ा है, आरोपी के पास से कुल 27 अवैध देशी पिस्तौल, पांच अधबनी देसी पिस्तौल और एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है, इसके साथ ही अवैध रूप से हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त की है ।पुलिस ने कुल 5 लाख 95 हजार रूपए का मश्रुका जब्त किया है । आरोपी कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जो की नर्सरी फालिए का रहने वाला है उसके घर के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई थी ,वह वहां पर अवैध पिस्टलो का निर्माण कर रहा था,आरोपी पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है ,एसपी धर्मराज ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड लेकर अन्य हथियारों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, एस पी धर्मराज मीणा ने बताया कि लोकसभा की आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध गतिविधियां करते पाए जाने वाले व्यक्ति को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस टीम की सफलता पर वरिष्ठ अधिकारों ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

Related posts

बागली विधानसभा सीट मध्यप्रदेश मे कांग्रेस के लिए वर्तमान नतीजो के आधार पर सबसे कमजोर सीट है। – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह

Ravi Sahu

कमेटी के सालाना प्रोग्राम को सफल बनाने पर की गई चर्चा

Ravi Sahu

डिंडोरी विकासखंड में जल जीवन मिशन में घोटाले ही घोटाले कब तक बना रहेगा अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल

Ravi Sahu

अंधी हत्या का खुलासा एवं एक आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

छोटी महानदी पुल के बैलेंस वेंटिलेटर स्लैब के निचले भाग में माइनर क्रैक

Ravi Sahu

सिंधिया जी को किया आमंत्रित

asmitakushwaha

Leave a Comment