Sudarshan Today
सुठालिया

प्रधानमन्त्री आवास की तीसरी किस्त मे नक्से लगाने को लेकर कांग्रेस पार्षद ने जताया विरोध

सुठालिया तेहसिल व्युरो ओमप्रकाश कुशवाह

 

छै सो रूपये हितग्राही से ले रहे है, नक्शे के

सुठालिया गुरुवार नगर मे प्रशासनिक काल मे मंजूर हुए 437प्रधान मंत्री आवास मे हुई अनियमित भ्रष्टाचार अब सामने आ रहा है।नगर परिषद द्वारा तीसरी किस्त पचास हजार रुपए की राशि डालने से पहले छै सो रूपये का चतुर्थ सीमा नक्शा हितग्राही से वनवाया जा रहा है।कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप परमार सुमेला कुरैशी सहित सभी ने ईजिनियर निखिल कचनारिया सिओमो मेहमूद अली खान को हितग्राही से नक्शे की राशि नही लेने का ज्ञापन भी दिया।नक्शे लगाने के पीछे का सच*–प्रशासनिक काल मे नगर परिषद और तेहसिल विभाग ने संयुक्त रूप से 437प्रधान मंत्री आवास की अधीक्रत सूची जिले मे भेजी थी।सभी को टीम वनाकर सत्यापन करना था।हाल मे बैठकर मंजूर किये आवस के रिजल्ट अब सामने आ रहे है।कई लोगो ने निजी भूमि का शपत पत्र देकर शासकीय स्थलो पर खेत खिलान यहां तक की शासकीय आम रास्ते मे भी आवास वना लिये है।चालू काम मे भी शिकायत हुई थी।राजनीतिक दबाव या भ्रष्टाचार कहे लेकिन दोनो विभाग मोन रहै।रसूखदार के।कुछ आवास ऐसे भी मंजूर कर दिये ।उन्होने अपना नाम ये आवेदन देकर वापस लिया की हमने तो प्रधानमन्त्री आवास के कागज ही नही दिये। वार्ड क्र 2मे अर्जुन लोधी आवस की जगह दुकान,वार्ड क्र 12 मे इमारत पर्वत ने शासकीय रास्ते पर ही आवास वना दिये।जिसकी नपा और तेहसिल मे शिकायत हुई है।अधिकांश शासकीय कर्मी ने नियम ताक पर रखकर आवास ले लिये  कुछ हितग्राही ने तो दूसरी मंजिल पर आवास मंजूर करवा लिये है।ऐसे मे सबाल यह है की खेत खिलान आम रास्ते मे वने आवास जिनकी नगर परिषद ने दो किस्त डाल दी। उनकी चतुर्थ सीमा कर तीसरी किस्त नगर परिषद द्वारा डाली जायेगी। या फर्जी जानकारी देकर शासकीय आवास लेने के नोटिस देकर शासकीय राशि के दुरुपयोग की कार्रवाई होगी।नगर परिषद द्वारा नगर मे,मुरम रोङ, शीशी निर्माण किये जा रहे है। विकास कार्य मे आ रही परेशानी से प्रधान मंत्री आवास मे प्रशासनिक काल मे हुए भ्रष्टाचार की परते धीरे धीरे खुल रही है।क्या है आवास का नियम*–प्रधान मंत्री आवास के लिए हितग्राही को परिवार के आधार कार्ड,बैक पासबुक समग्र आई डी कच्चे आवास या प्लाट की फोटो सहित शपत पत्र नपा मे देना होता है।उसके बाद नपा कर्मी तेहसिल कर्मी सत्यापन करते है।आवास की पहली किस्त के समय आनलाईन फोटो खिचता है।जिनका सत्यापन घर बैठे कर दिया जाता है।समस्या आने पर विभाग द्वारा नक्शे जैसी लीपापोती कर मामले रफा दफा कर दिये जाते है।तीसरी किस्त रूकने से नगर मे प्रस्ताव नवीन 500से अधिक प्रधान मंत्री आवास रूके पङे है।वर्जन–ईजिनियर निखिल कचनारिया-437प्रधान मंत्री आवास मेरे समय के नही है। मे चतुर्थ सीमा के नक्शे का मोके पर सत्यापन करने के बाद ही पात्र हितग्राही के खाते मे राशि की अनुमति दुंगा।नक्शे की राशि छे सो रूपये हितग्राही से नही लेने के ज्ञापन का फोटो। नपा उपाध्यक्ष प्रदीप परमार सुमायला मोहसिन कुरैशी रामबाबू मोहर सिंह कुशवाह मिथुन सिलावट डां अजीत कुरैशी ने ईजिनियर निखिल कचनारिया को सौपा ज्ञापन

Related posts

भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

अधूरे मुरम रोड वनवाने सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

पारसाना ग्राम स्थित पार्वती नदी से चार मोटर ज़ब्त

Ravi Sahu

सामूहिक रूप से किया गया योगाभ्यास 

Ravi Sahu

शहर की सड़कों का बारिश से पहले कायाकल्प कर नगर को बनाया जाएगा सुंदर व साफ

Ravi Sahu

हेट कांस्टेबल सतीश तैयागी ने दिया मानवता का परिचय फुट पाथ बैठ वृद् की शिकायत सुनी

Ravi Sahu

Leave a Comment