Sudarshan Today
सुठालिया

शहर की सड़कों का बारिश से पहले कायाकल्प कर नगर को बनाया जाएगा सुंदर व साफ

सुठालिया तहसील ब्यूरो ओमप्रकाश कुशवाह

 

मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत नगर के गांधी चौक से लेकर कबीट तक व वार्ड क्रमांक एक में सड़क निर्माण कार्य किया जाना है जिसकी लागत करीबन 98 लाख रुपये है वही कायाकल्प अभियान के तहत बस स्टैंड से लेकर बंदा नाला होते हुए माता चोक तक का रोड निर्माण होना है जिसकी लागत मूल्य करीबन 68 लाख रुपये है इसके साथ ही देखा जाए तो नगर विभिन्न वार्डों में सड़कों का निर्माण कार्य द्वारा किया जाना है। क्योकि नगर के अधिकतर वार्डो में सड़कों की हालत खराब थी आये दिन लोगों को खराब सड़को को लेकर समस्या आती थी इस समस्या को समाप्त करने के लिये निकाय द्वारा बारिश से पहले उन सड़कों को दूरस्थ करने का काम जोरो से किया जा रहा है जिससे आम नागरिकों को काफी सुविदा होगी वही परिसद के द्वारा वार्डो में डब्ल्यू बीएम रोड़ का कार्य भी चालू कर दिया है निकाय के द्वारा वर्षा काल के पूर्व सड़को को सुधार कर जल निकासी का कार्य भी किया जा रहा है जिससे बारिश में जल भराव की समस्या नगर में न आये 20 लाख की लागत से नगर के चार वार्डो में निमार्ण कार्य हुआ प्रारंभ नगर सुठालिया के चार वार्डो में निकाय द्वारा करीबन 20 लाख रुपये की लागत से काम चालू कर दिया है। नगर के इन वार्डो में हो रहा निर्माण कार्य करीबन 20 लाख की लागत से नगर के वार्ड नम्बर 7 के विभिन्न स्थानों पर सीसी रिन्यूवल कोट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वार्ड 7 में इन स्थानों पर बनेगी सीसी रोड सड़क लक्ष्मी दादा के मकान से मूलचंद के मकान तक व भार्गव जी के मकान से मूलचंद जी के मकान तक , पीपल के पेड़ से पुराने वैष्णो देवी मंदिर तक बाघ वाले मंदिर से मोहन लोधी के घर तक मंगल सिंह जी के मकान से वसीम फर्नीचर दुकान तक सीसी रोड़ का निर्माण होगा वही वार्ड नम्बर 8 में हरिदास जी के मकान से चौक नीम के पेड़ तक मांगीलाल जी लोधी के मकान से उपेंद्र बना के नए मकान तक बबलू बना के मकान से बंटी बना के कारखाने तक बंटी बना के कारखाने से माताजी मंदिर नाले के पास से उपेंद्र बना के घर तक पूनम खाती के मकान से चौक तक सीसी रोड बनाया जायेगा वार्ड नम्बर 13 में श्री लक्ष्मीकांत मंदिर से माताजी चौक तक नाथू लाल जी के मकान से महेश बैरागी के मकान तक बंदा नाला चौक से श्री लक्ष्मीकांत मंदिर तक श्री शीतल लाल के मकान से पंकज के मकान तक अशोक नामदेव के मकान से भरोसा के मकान तक मंदिर रोड से अंदर की तरफ बंदा रोड से मुकेश के घर तक मुकेश के घर से प्रजापति के घर तक बंदा रोड से ईंट भट्टा तक रवि के मकान से बबलू के मकान तक सीसी रोड का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही वार्ड नम्बर 15 में ओमप्रकाश के मकान से कमलेश के मकान तक कमलेश के मकान से माताजी चौक तक रामलाल के मकान से घनश्याम के मकान तक जगदीश के मकान से नारायण के मकान तक भगवान से जोशी के मकान तक जोशी के मकान से वार्ड क्रमांक 14 रोड तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा जमकर मिल रहा आम नागरिकों का सयोग नगर के विभिन्न वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो में आम नागरिकों का सयोग भी निकाय को जमकर मिल रहा है। क्योकि निर्माण कार्य के दौरान बहुत जगह अतिक्रमण भी सामने आ रहा है लेकिन वार्डो में नगर के आम नागरिकों की समझदारी के चलते सभी अपने अपने घर के आस पास का अतिक्रमण स्वयं हटा रहे है ताकि निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की समस्या य रुकावट न आये इसके चलते आम नागरिक जमकर निकाय का सयोग कर रही है वही परिसद ने भी आम नागरिकों से अपील की है कि आपकी हर समस्या को हम हल करने का भरपूर प्रयास करेंगे।इनका कहना है अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज लोधी का कहना है की यह सब कार्य वार्ड पार्षदो की पूर्ण मेहनत से किया जा रहा है उन्होंने अपने वार्डो की प्रत्येक समस्या परिसद की बैठक में रखी जिसके चलते निमार्ण कार्य को आज से नगर के वार्डो चालू किया ज रहा है वही में धन्यवाद देना चाहूंगा सभी वार्डो की आम जनता को जो इस निर्माण कार्य मे निकाय का भरपूर सयोग कर रही है।

Related posts

हेट कांस्टेबल सतीश तैयागी ने दिया मानवता का परिचय फुट पाथ बैठ वृद् की शिकायत सुनी

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

सामूहिक रूप से किया गया योगाभ्यास 

Ravi Sahu

अधूरे मुरम रोड वनवाने सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

प्रधानमन्त्री आवास की तीसरी किस्त मे नक्से लगाने को लेकर कांग्रेस पार्षद ने जताया विरोध

Ravi Sahu

पारसाना ग्राम स्थित पार्वती नदी से चार मोटर ज़ब्त

Ravi Sahu

Leave a Comment