Sudarshan Today
सुठालिया

पारसाना ग्राम स्थित पार्वती नदी से चार मोटर ज़ब्त

सुठालिया तेहसील व्युरो ओम प्रकाश कुशवाह

तेहिसिल थाने की संयुक्त कार्रवाई से चार प्रकरण बने सुठालिया नगर से सात किलोमीटर दूर ग्राम पारसाना स्थित पार्वती नदी मे चल रही चार पानी की चार पनडुब्बी मोटर को।एसडीएम गीतांजली शर्मा के नेतृत्व मे।  तेहसिलदार दोजिराम अहिरवार थाना प्रभारी राधिका भगत सहित थाने तेहिसिल की टीम ने पकङी।थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष वारिश की कमी के चलते कलेक्टर आदेश का पालन करते हुए पार्वती नदी से पानी की चार मोटर पकङी है।ओमप्रकाश मिश्री लाल सहित तीन अज्ञात लोगो पर 188 4/9 पेयजल संसाधन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है।तेहसिलदार दोजिराम अहिरवार ने वताया की इस वर्ष वारिश की कमी के चलते, रवी फसल कटने के बाद हमने छेत्र के सभी ग्रामीण से अगली फसल हरे मूग के लिए पार्वती से जल दोहन करने का मना किया था।कुछ दिन पहले गांव जाकर किसानो को समझाइश भी दी थी। इस वर्ष वारिश कम है।नदी मे ऐसे ही दोहन हुआ तो बारिश पूर्व ही पीने की पानी की कमी आ जायेगी। हम आगे बेराङ घाट सहित छेत्र मे चल रही मोटरो पर और कार्यवाही करेंगे।गुना जिले के अधिकारियो से भी पार्वती नदी का दोहन रोकने संबंधित चर्चा की है।नदी के उस पार काफी मोटरे लगी है।सुठालिया मे सप्लाई हो रहा घोघरा घाट स्थित इंटकवेल से पानी काफी नीचे चला गया है।पार्वती के दोनो तरफ अनगिनत अवैध पनडुब्बी लगी है। समय रहते दोनो तरफ शक्ति नही हुई तो। मई मे पेयजल समस्या आ जायेगी।

Related posts

हेट कांस्टेबल सतीश तैयागी ने दिया मानवता का परिचय फुट पाथ बैठ वृद् की शिकायत सुनी

Ravi Sahu

प्रधानमन्त्री आवास की तीसरी किस्त मे नक्से लगाने को लेकर कांग्रेस पार्षद ने जताया विरोध

Ravi Sahu

सामूहिक रूप से किया गया योगाभ्यास 

Ravi Sahu

अधूरे मुरम रोड वनवाने सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

शहर की सड़कों का बारिश से पहले कायाकल्प कर नगर को बनाया जाएगा सुंदर व साफ

Ravi Sahu

Leave a Comment