Sudarshan Today
सुठालिया

अधूरे मुरम रोड वनवाने सौपा ज्ञापन

सुठालिया तेहसिल व्युरो ओमप्रकाश कुशवाह

दो शासकीय आम रास्तो से कब्जा हटवाने सात साल से परेशान है किसान।

सुठालिया बुधवार दोपहर वार्ड क्र चार मे स्थित पशु चिकित्सालय से आम पुरा पहुंच मार्ग मे अतिक्रमण हटाकर मुरम रोड पूरा करवाने छेत्र के किसानो ने तेहसिलदार और सिओमो को सोपे ज्ञापन। गौरतलब है की वार्ड क्र चार मे आवागमन सुविधा के लिए नगर परिषद द्वारा आम पुर पहुंच मार्ग के लिए WBM रोड का ठैका दिया था।आगे और पीछी अतिक्रमण के कारण ठेकेदार ने अतिक्रमण मुक्त स्थान पर वीच मे 1200मीटर के लगभग रोङ वना दिया।अतिक्रमण के कारण आगे का हिस्सा छोङ दिया। देवापुरा रोङ पर पशु चिकित्सालय के पास से पशु हाट तक अधिकांश भूमि शासकीय है।जिस पर लोगो का कब्जा है। दो माह पूर्व नगर परिषद ने राजस्व दल से नपाई कर स्थान चिन्हित किये थे। आगे का अतिक्रमण नही हटाया। ठेकेदार का कहना है, नगर परिषद अतिक्रमण हटाकर लाईन डाल दे तो बचे रोड को जल्द पूरा कर दिया जायेगा।नगर परिषद ने दिये आवास* आमपुर पहुंच मार्ग के बीच मे नगर परिषद ने लोगो को प्रधान मंत्री आवास दिये है।वहा वस्ती होने से लोगो को नगर मे बारिश के कीचङ से आना पङता है।परेशान लोगो का कहना है की स्कुल जाने के लिए छोटे बच्चो को कीचङ से निकलना होता है।सात वर्ष पूर्व भी हुऐ थे टेंडर वार्ड क्र चार पशु चिकित्सालय से आम पुरा और वार्ड क्र 2स्थित वोडाफोन टावर से कैलाश धनगर के खेत तक दो मुरम रोड के ठेके नगर परिषद ने सन 2016 मे दिये थे। अतिक्रमण के कारण ठेकेदार ने काम नही किया।समय सीमा निकलने से नपा ने दोनो ठेके रद्द कर दिये। आम पुर पहुंच मार्ग के ठेके को री टेंडर किया। जबकी वोडाफोन टावर रोङ तेहसिल नपा से मुख्य मंत्री हेल्प लाइन की शिकायत के बावजूद अधर मे लटका है।बाहुबली नेताओ की मदद से कालोनाईजर ने निकले रास्ते किसानो का कहना है की हम शासकीय  पुस्तैनी आम रास्ते जहा से हमारे पूर्वज भी निकलते थे। पर कुछ समय पूर्व आसपास से आये ग्रामीण ने कच्चे अतिक्रमण किये है ।जिसे प्रशासन नही हटा रहा है। वही दूसरी और नेताओ कुछ कर्मचारियो की मिलीभगत से नगर मे कालोनाईजर (भू माफिया) ने ओने पोने दाम पर भूमि खरीद कर मोटी रकम वनाई जा रही है। मजे की बात ये है की अधिकांश अबैध कालोनियो के शीशी रोङ नल कनेक्शन भी नगर परिषद द्वारा ही वहन किया जा रहा है। किसान मुरम रोङ के लिए दो विभाग मे सात साल से चक्कर लगा रहे है ज्ञापन देने मुख्य रूप से  नपा उपाध्यक्ष प्रदीप परमार अरूण संजू शर्मा बापूलाल विक्रम लोधी मुकेश कमल पवन धनगर प्रताप सिंह चौहान सोनू वाल्मीकि सुरेश साहू मौजूद रहे।

Related posts

सामूहिक रूप से किया गया योगाभ्यास 

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

शहर की सड़कों का बारिश से पहले कायाकल्प कर नगर को बनाया जाएगा सुंदर व साफ

Ravi Sahu

पारसाना ग्राम स्थित पार्वती नदी से चार मोटर ज़ब्त

Ravi Sahu

हेट कांस्टेबल सतीश तैयागी ने दिया मानवता का परिचय फुट पाथ बैठ वृद् की शिकायत सुनी

Ravi Sahu

प्रधानमन्त्री आवास की तीसरी किस्त मे नक्से लगाने को लेकर कांग्रेस पार्षद ने जताया विरोध

Ravi Sahu

Leave a Comment