Sudarshan Today
Other

मेन हेडिंग – बोल्ड कलर फूल अक्षरों मे

 एक पुरे सत्र नहीं आये मास्टर सहाब, लेकिन भुगतान हो गया पुरे सत्र का

 सब हेडिंग – कलर फूल पट्टी मे

*जमीनी स्तर पर शिक्षा विभाग की खुल रही पोल, कैसे पढ़ेगा इण्डिया ? कैसे आगे बढ़ेगा इण्डिया ?*

 

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

प्रदेश में समाज के हर तबके के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार जोर-शोर से स्कूल चलो अभियान चला रही है, ताकि कोई बच्चा शिक्षा पाने से वंचित न रहे। वहीं शिक्षकों की मनमानी से बड़वानी जिले के बरुफाटक छेत्र में यह अभियान दम तोड़ रहा है।

इस छेत्र के विद्यालय से जुड़े बच्चों का भविष्य संकट में है। शिक्षक के नहीं आने से बच्चे भी स्कूल नहीं आते हैं। जब कभी शिक्षक आते हैं तो महज कुछ घंटे यहां बिताकर निकल जाते हैं। वे यहां के बच्चों को पढ़ाए या न पढ़ाए परंतु यहां के लोगो को अच्छी तरह से पाठ पढ़ा रखा है। उन्हें बता रखा है कि यदि बाहर से कोई आए तो उन्हें बताना है कि शिक्षक बीआरसी गए है या बैंक के काम से गए है ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है नाम न बताने की शर्त पर शिकायत कर्ता ने बताया की बड़वानी जिले के तहसील ठीकरी मे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत आने वाली पी. एस बघाडी मालिपुर संकुल मे पुरे एक छत्र मास्टर सहाब कैलाश चौहान के स्कुल नहीं जाने के बाद भी बिना स्कुल पहुँचे ही मास्टर सहाब को वेतन का भुगतान होता चला गया वही अभी अभी कक्षा दसवीं व कक्षा बाहरवी के परिणाम आये है जिसमे बड़वानी जिले के पानसेमल छेत्र के अंतर्गत मल्फ़ा विद्यालय का परिणाम शून्य प्रतिशत रहा वही वहा के स्थानीय लोगो का कहना था की इस वर्ष टीपाई नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति उतपन्न हुई परन्तु वही बरुफाटक छेत्र मे मास्टर सहाब स्कुल नहीं जा रहे और वेतन का भुगतान हो रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ग्रामीण कसबो मे जमीनी स्तर पर शिक्षा विभाग की पोल खुल रही है

स्कुल प्रिंसिपल की मेहरबानी, नेता और अधिकारीयों से पकड़ होने के कारण नहीं हो रही कार्यवाही

विकास खंड शिक्षा अधिकारी बोले 15 से 20 दिन उपस्थिति रजिस्टर मे दर्ज

संबंधित स्कुल के प्रिंस्पिल की बात की जाए तो इनकी पकड़ और नेतागिरी के चक्कर मे बडे बड़े सुरमा ढेर हो गए है ऐसे मे प्रिंस्पिल सहाब के हौसले बुलंद है और बड़े बड़े अधिकारी और नेता इनके आगे नतमस्तक है वही आपको बता दे आर टी आई कार्यकर्ता ने बताया की सुचना के अधिकार के तहत कई बिन्दुओ पर दो आवेदन दिए जिसमे 1आवेदन का तो प्रिंसिपल महोदय ने पत्र जारी कर के बताया की मांगी गयी सुचना का कोई रिकार्ड नहीं है जबकि स्कुल प्रिंसिपल के द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया की किस कारण रिकार्ड नहीं है वही गुमराह कर जवाब दिया गया है क्योंकि यहां आर टी आई नहीं बल्कि प्रिंसिपल महोदय का क़ानून चलता है वही मिडिया के द्वारा शिक्षक कैलाश चौहान से फोन पर मिडिया ने चर्चा की उन्होंने बताया की मेरी अधिक तबीयत ख़राब होने के कारण मेने अपने कार्यालय मे सुचना दे दि थी और मे 2023 के सत्र मे फरवरी मे स्कुल गया था उसके बाद मेरी तबीयत ज्यादा बिगड गयी थी और मेडिकल दिया था अफ़सोस की बात यह है की साल भर तक का मेडिकल कैसे लग सकता है वही मिडिया ने ठीकरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की करीब 15से 20दिन की उपस्तिथि रजीस्टर मे दर्ज है इससे तो प्रथम दृष्टिया स्पष्ट है की पुरे सत्र मास्टर सहाब स्कुल नहीं गए और भुगतान हो गया वही आने वाला वक़्त बताएगा की इन पकड़ और जादूगरो अधिकारियो पर कब कार्यवाही होती है

*प्रिंसिपल को पत्र जारी किया है इस संबंध मे जवाब दे -प्रिंसिपल मौखिक बोले उसकी कोई जरूरत नहीं*

सूत्रों से व स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार यहां के प्रिंसिपल का तीन बार स्थानातरण हो चूका है परन्तु प्रिंसिपल व नेतागिरी के चलते पुनः इंदौर जाकर डी सी अधिकारी से स्थानातरण रुकवा कर पुनः बरुफाटक स्कुल मे डेरा जमा लिया है वही स्थानीय लोगो का कहना है की बरुफाटक छेत्र मे स्कूलों की बारीक से जांच होंगी तो बड़ा मामला उजागर होने की संभावना है वही कई अध्यापक इनकी तानाशाही से मौत को गले लगा लिया परन्तु मामला आज तक मिडिया मे नहीं आया है

“उसका स्वास्थ ख़राब था,मेने इस संबंध मे इंदौर डीसी सहाब से बात की थी उसके बाद मे मेडिकल स्वीकृत कराई थी ”

एस.के.सातपुते.प्राचार्य

“इस विषय मे शिकायत आयी थी मेरे द्वारा जांच की जा रही है जाच पूर्ण होने के बाद ही बता पाऊंगा रजिस्टर बुलाया लिया है करीब 15से 20 दिन की उपस्थिति रजीस्टर मे दर्ज है ”

*के.सी.सुनहरी.ब्लाक.शिक्षा.अधिकारी*

Related posts

रानी अवंती बाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव. सभा स्थल पर कांग्रेसी नेता भाजपा पार्टी में हुए सामिल

Ravi Sahu

राजपुर में पुलिस के सख्ती से रुकी अवैध गतिविधियाँ पुलिस हर कार्य पर रख रही पैनी नजर

Ravi Sahu

रंगोली, नारे तथा शपथ दिलवा कर दिया मतदान करने का संदेश

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बरहट प्रधान पति पुरुषोत्तम सिंह पुत्र कल्लू सिंह के द्वारा भव्य नवनिर्माण राम श्री शिव राम जानकी मंदिर में भगवान की की गई प्राण प्रतिष्ठा

Ravi Sahu

अतिवर्षा में क्षतिग्रस्त हो बैराजों की मरम्मत की अर्चना चिटनिस ने रखी मांग

Ravi Sahu

युवा मोर्चा पदाधिकारी संयुक्त बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment