Sudarshan Today
Other

अतिवर्षा में क्षतिग्रस्त हो बैराजों की मरम्मत की अर्चना चिटनिस ने रखी मांग

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर बुरहानपुर में वर्ष 2023 में अतिवर्षा कारण क्षतिग्रस्त हुए बैराजों की मरम्मत की मांग रखी। जिस पर मंत्री श्री सिलावट ने अतिशीघ्र ही स्वीकृति का अश्वासन दिया।

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि 22 से 24 अगस्त 2023 को बुरहानपुर जिले में हुई अतिवर्षा से मोहना नदी पर बने बैराज रायसेन बैराज, कोदरी बैराज, सेलगांव बैराज, तारापाटी बैराज, सुखपुरी बैराज, कालुशा बाबा बैराज, नायर बैराज की क्षति हुई थी। बैराजों की क्षति से वर्ष 2023 में पूर्ण क्षमता से बैराजों जलभरण न होकर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि करोड़ों रूपए की लागत से बने बैराजों का क्षतिग्रस्त होने के कारण उपयोग सिंचाई की दृष्टि से नहीं हो पा रहा है। साधिकार समिति की एक बैठक शीघ्रता-शीघ्र आहूत कर लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व आहूत की जाए। इसमें प्राक्कलन तैयार कर भेजे गए कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो जाने की स्थिति में निविदा आदि की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। ताकि वर्षा ऋतु के पूर्व बैराजों के मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जा सके व जल भरण होकर कृषकों को पूर्व के भांति समुचित लाभ मिल सकें।

Related posts

स्वच्छता के लिये हर वार्ड में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

Ravi Sahu

महेश्वर घाट पर नाव चलाने के विवाद पर नाविकों ने सोपा ज्ञापन

Ravi Sahu

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्कर के विरुद्ध थाना लालबाग पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

Ravi Sahu

पत्नी की मौत के बाद पति ने भी पिया कीटनाशक,हालात गंभीर

Ravi Sahu

सुश्री श्रीवास्तव ने किया सहायक संचालक जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

बनवार विवेकानंद हाई स्कूल में चल रही भागवत कथा में कृष्ण जन्म का वर्णन सुनकर जयकारों से गूजा पंडाल

Ravi Sahu

Leave a Comment