सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता
राजपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों व शांति बनाये रखने हेतु निर्देश दिए है जिस पर राजपुर थाना प्रभारी रमेश प्रसाद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में व अति.पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एसडीओपी राजपुर रोहित अलावा के निर्देश में नगर ने शांति बनाए रखे हुए है। जिसमें यातायात नियमों के पालन हेतु प्रतिदिन वाहनो के द्वारा नियमो का उलंघन करने वालो पर चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही ओवरलोडिंग वाहनो पर भी कार्यवाही की जा रही है जिन पिकअप वाहनो में ओवरलोडिंग भर कर यात्रा कर रही सवारियों को भी समझाई देकर उन्हें भी व्यवस्थित किया गया। साथी ही एक महीने में लगभग 25 से अधिक अवैध शराब के ठिकानों पर कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज की है नगर में चोरी छुपे चल रहे अवैध जुए सट्टा पर अंकुश लगा दिया है एवं उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है साथ ही आदतन अपराधी के विरुद्ध 122 जाफो की कार्यवाही का इस्तगासा भी तैयार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से बाउंड की जुर्माना राशि भी जब्त की गई है व कार्यवाही की है व जिला बदल की कार्यवाही की गई है साथ ही अपराधीयो के गुंडा लिस्ट तैयार की है व नाबालिकों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द करने की कार्यवाही की है व गुम हुई महिलाओं को ढूंढने का कार्य भी बड़ी प्राथमिकता से किए है। वही देश मे हुए सबसे बड़े राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व अन्य त्योहार में भी नगर में शांति का माहौल कायम किया है । नगर के हॉट बाजार के दिन ट्रैफिक की समस्या क़ई वर्षों से बनी हुई थी उसे व्यवस्था के अनुसार सही किया है व उस समस्या का निदान किया है। राजपुर थाना प्रभारी रमेश प्रसाद तिवारी के आने से अपराधो में कमी देखने को मिली है नगर में शोर शराबा लाउडस्पीकर की समस्या को दूर किया है। वही हाट बाजार से मोबाइल चोरी की घटना बढ़ रही थी जिसमे चोरों को ढूंढ कर गिरफ्तार कर समस्या का निदान किया है साथ ही मंडी सब्जीयो के चोरी की घटना सामने आ रही थी उसके अपराधी को भी पकड़ कर उस समस्या का निदान किया गया है। राजपुर थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा ग्रामीणों में चौपाल लगा कर ग्रामीणों व नगर वासियों को समझाइश दी जाती है। जिससे आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है व नगर के प्रबुद्ध जन पुलिस के कार्यो की तारीफ भी कर रहे है। व पुलिस बढ़ते अपराध को रोकने में बढ़ी भूमिका निभा रही है नगर में शांति का माहौल देखने को मिल रहा है। वही नगर में प्रतिदिन पुलिस टीम पैदल भृमण व जन सवांद भी करती है।