सुदर्शन टूडे राहुल गुप्ता
राजपुर- राजपुर थाने में पदस्थ एएसआई श्याम यादव की पदोन्नति हुई श्याम यादव राजपुर थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत थे जिन्हें राजपुर थाने में ही उन्हें एएसआई के पद से एसआई के पद पर पदोन्नति करते हुए बड़वानी एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार ने बेंच लगाकर उनकी पदोन्नति की है अब श्याम यादव राजपुर थाने में एसआई के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं देंगे श्याम यादव की पदोन्नति पर स्नेहजन व परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है उनका फूल हार से स्वागत किया है।