Sudarshan Today
Other

समय सीमा की बैठक संपन्न

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

सुदर्शन टुडे डिंडोरी कलेक्टर सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर विकास मिश्रा ने पीएचई को पेयजल संबंधी समस्याओं को बहिस्कार करने वाले ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के निर्देश दिए। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में भ्रमण के दौरान छात्रावास, विद्यालय, आंगनवाडी, स्वास्थ्य केन्द्र में अवश्य रूप से जाकर निरीक्षण करें जिससे शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध हो सके। खाद्य विभाग के अधिकारी को धान खरीदी केन्द्रों को सुचारू रूप से शीघ्रता के साथ समस्त खरीदी केन्द्रों को चालू कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मिश्रा ने नगर पंचायत डिंडौरी व शहपुरा के सीएमओ को निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए बस स्टैण्ड, अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव हेतु जलाउ लकडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उद्योग प्रबंधक अधिकारी को स्वरोजगार स्थापित कराने हेतु शासन की योजनाऐं से जोडने एवं लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जैसे स्वरोजगार बढई, मोची, लुहार, दर्जी एवं छोटे-छोटे व्यापरियों को विश्वकर्मा योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाए।जिले में सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, को निर्देश दिए कि विद्यालय, आंगनवाडी, छात्रावास में माई की बगिया स्थापित की जाए। जिसमें साग-सब्जी एवं दैनिक उपयोग में आने वाले सब्जियां उगाई जाए जिससे समय पर ताजे सब्जियां उपलब्ध हो सके। अंत में समस्त अधिकारियों को निर्देष दिए कि विभाग में लंबित टीएल प्रकरण, जनसुनवाई की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाए जिससे मध्यप्रदेश में जिले का नाम प्रथम सूची में आ सके। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह,अनुविभागीय अधिकारी डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर आर.के.तिवारी, सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला, पी.डब्ल्यू.डी. कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्रीके.एस.कुशरे, नायब तहसीलदार शहपुरा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

बीलवा ने तलवाड़ा पर 36 रनों से दर्ज की

Ravi Sahu

चुनाव कार्यालय का फीता काट कर किया शुभारंभ आपसी मतभेद को भुलाकर संगठन हित में कार्य करें राजेश

Ravi Sahu

‘जग सिर मोर बनाए भारत’ की ध्येयता के साथ सरस्वती शिशु मंदिर राष्ट्र निर्माता के रूप में विद्यार्थियों को गढ़ता है। -अखिलेश मिश्रा संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा प्रांत,,,,,

Ravi Sahu

किस्को में पवित्र माह ए रमजान के मौके पर दावते इफ़्तार में शामिल हुए मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव

Ravi Sahu

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन चंडीगढ़ में भाजपा और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच पहली लड़ाई, सभी दलों ने झोंकी ताकत

Ravi Sahu

पांचवी-आठवी के छात्र 10 मई तक अंकसूची में करवा सकते हैं सुधार

Ravi Sahu

Leave a Comment