Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सीआरएफ की टीम ने दी स्वीकृति तीसरी रेलवे  लाइन में 90 और 60 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें 

 

 

 

(घटेरा )

 

 

~रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम के द्वारा शुक्रवार को कटनी बीना रेलवे सेक्शन के रेलवे स्टेशन घटेरा और सगौनी के बीच 17 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया था जिसमें टीम के द्वारा 120 किलोमीटर की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। निरीक्षण के बाद रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम ने 90 और 60 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की स्वीकृति प्रदान की है।

कटनी बीना रेलवे सेक्शन में तीसरी लाइन का विस्तारीकरण का कार्य बड़ी तेज गति से चल रहा है।जिसमे रेल पटरी डालने के लिए समतल करना ,प्लेटफार्म की ऊंचाई, स्टेशन में सेट का निर्माण, अंडर ब्रिज, फुट ओवरब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहे है ।कार्य पूर्ण होते ही छोटे छोटे रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाएं तो बढ़ेंगे साथ ही माल गाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों सहित स्पेशल और सुपरफास्ट ट्रेनों की भी रफ्तार बढ़ेगी ।तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जिन स्टेशनों के बीच पूर्ण होता जा रहा है वहां रेलवे संरक्षण आयुक्त की टीम के द्वारा निरीक्षण कर स्टेशल ट्रेन चलाकर और बारीकी के जांच करने के बाद ही स्वीकृति प्रदान की जाती है ।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे संरक्षणआयुक्त की टीम के द्वारा घटेरा से सगौनी के बीच तीसरी रेलवे लाइन का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया था ।उसके बाद घटेरा से गोला पट्टी तक 90 किलोमीटर और गोला पट्टी से सागोनी तक 60 किलोमीटर की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी गई है। बताया गया है की घटेरा से गोलापट्टी के किमी क्रमाक 1161 से 1153 के बीच ठेकेदार जयकुमार गुड्डा जैन के द्वारा तीसरी रेलवे लाइन का कार्य कराया गया है जिसकी रेलवे संरक्षणआयुक्त की टीम द्वारा कार्य की सराहना की गई है।

Related posts

*झूठी छेड़खानी को लेकर करवाया 55 वर्ष के वृद्ध पर मुकदमा दर्ज* 

Ravi Sahu

शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गादिया में मनाया युवा दिवस

Ravi Sahu

खरगोन जिले में रातभर चली कार्यवाही में 1 पोकलेन 5 डंपर और 2 इंजिन पम्प किये जब्त

Ravi Sahu

आधार सेंटरों में अधिक शुल्क लेने पर आईडी होगी बंद और 50 हजार का जुर्माना लगेगा

Ravi Sahu

विद्यार्थी परिषद ने मनाई बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्य तिथि

Ravi Sahu

कृष्ण कांत आचार्य बने, आमंत्रित सदस्य एवं चुनाव प्रभारी

Ravi Sahu

Leave a Comment