Sudarshan Today
Other

रिश्तों को किया कलंकित, सगे चाचा ने किया अपनी 8 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

निवाड़ी (पृथ्वीपुर)। 24 मई के रात्रि करीवन 11 बजे थाना पृथ्वीपुर अंतर्गत ग्राम खिस्टोन तिगैला के पास निवासरत नावालिग बच्ची अपनी दादी के साथ खाना खाकर घर के बाहर चबूतरे पर विछी हुई चारपाई पर सोई हुई थी। रात्रि में करीबन 11 बजे पीडिता खून से लथपथ हालत में घर वापिस आई और उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसका मुंह दवाकर उसे पकड कर गाडी से जंगल तरफ ले जाकर उसके साथ जबरन गलत काम किया परिजनों को उसके पैरों पर खून बहता दिखा जिस से पीडिता के परिजनों ने थाना पृथ्वीपुर पर आकर घटना की जानकारी दी।   एसडीओपी पृथ्वीपुर हिमांशु कार्तिकेय एवं थाना प्रभारी जगत पाल सिंह ने तत्काल घटना की गंभीरता को भांपते हुये पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को सूचित किया एवं थाना पृथ्वीपुर में अपराध क्रमांक 360 वर्ष 2023 धारा 363, 366ए, 376एबी, 506 आईपीसी 5एम/6 पोक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कराया गया इसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे।  पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने स्वयं पीडित के परिवारजन से मुलाकात की एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर ध्यान देकर 05 टीमों (अनुविभागीय अधिकारी की टीम, थाना प्रभारी टीम, सायबर टीम, अन्य दो टीम) का तत्काल मौके पर ही गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं स्वयं लगातार घटना स्थल के आसपास रहकर पुलिस टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लेते रहे। प्रकरण की विवेचना में पीडिता बच्ची एवं उसकी दादी से पूंछतांछ में यह तथ्य सामने आया कि पीडिता बच्ची को घर से उठाकर ले जाने एवं सम्पूर्ण घटना में किसी परिचित व्यक्ति अथवा परिवार का कोई व्यक्ति हो सकता है। इसी दिशा में अलग-अलग टीमों को निर्देशित किया गया । अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान आसपास के क्षेत्र के करीब 100 से अधिक आम नागरिकों से पूंछतांछ की गई तथा तथा सभी के फोटो लेकर पीडिता को दिखाए गये। सम्पूर्ण विवेचना में आसपास के लोगों को विश्वास में लेकर पूछतांछ की गई जिसमें पीडिता का अपने चाचा के साथ ज्यादा करीब होना बताया गया। पीडिता की दादी तथा पीडिता को अलग अलग महिला अधिकारीयों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूंछतांछ की गई जिसमें पीडिता के चाचा द्वारा पीडिता को घर से ले जाकर बलात्कार करना तथा डरा धमकाकर किसी अज्ञात व्यक्ति के बारे में बोलने के लिये पाया गया। विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा अपराध घटित करने से संबंधित आवश्यक सबूतों को इकट्ठा किया गया जिनसे आरोपी द्वारा घटना करना पाया गया। आरोपी को पृथ्वीपुर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।  विशेष भूमिका-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर, अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर हिमांशु कार्तिकेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पृथ्वीपुर जगतपाल सिंह, महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चैहान, उप निरीक्षक टिंकल यादव, उनि सिद्धार्थ गौतम, उनि बलराम सिंह यादव प्रभारी सायबर सेल, उनि गोपाल सिंह, उनि महेन्द्र शाक्य, उनि दीपक राठौर, उनि मोहनी, एवं थाना पृथ्वीपुर का समस्त स्टाफ एवं सायबर सेल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 21 जनवरी के मौके पर घर-घर दीपावली मनाने पर विचार विमर्श

Ravi Sahu

विकास के नाम पर, बढ़ती अव्यवस्था, जनमानस आगमन हुआ बेहाल

Ravi Sahu

पदोन्नति के साथ दूसरे स्कूल में स्थानांतरण होने  पर विद्यालय स्टाफ ने शिक्षक को दी विदाई

Ravi Sahu

अहिरवार समाज द्वारा सामाजिक रीति रिवाज एवं परंपराओं में बदलाव को लेकर हुआ सम्मेलन का आयोजन

Ravi Sahu

बगड़ू पुलिस ने अवैध शराब विक्री के खिलाफ चलाया छापामारी अभियान, दर्जनों डब्बा शराब नष्ट

Ravi Sahu

पुलिया निर्माण,उपयंत्री सह ठेकेदार सुबोध साकरे का खुला भ्रष्टाचार..!

Ravi Sahu

Leave a Comment