Sudarshan Today
Other

अहिरवार समाज द्वारा सामाजिक रीति रिवाज एवं परंपराओं में बदलाव को लेकर हुआ सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह
अहिरवार समाज विकासखंड जबेरा के अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक संगठन द्वारा ग्राम भाट खमरिया जबेरा में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जबेरा विकासखंड और तेंदूखेड़ा विकासखंड के अहिरवाल
समाज के अधिकारी कर्मचारी और समाज के माथे सभापति दीवान साथ ही समाज के वरिष्ठ जन सम्मिलित हुए ।जिसमे
सामाजिक सम्मेलन का शुभारंभ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित के साथ बुद्ध वंदना रविदास जी की आरती से हुआ कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों एवं कर्मचारियों द्वारा वहां महापुरुषों के विचारों पर प्रकाश डाला गया।
जिसके बाद सर्वसम्मति से समाज के रीति रिवाज और परंपराओं में बदलाव किया गया जैसे शादी विवाह, जन्म दिवस, मृत्यु भोज एवं धार्मिक कार्यक्रमों में कोई भी सामाजिक व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेगा। यदि करता पाया जाता है तो उस व्यक्ति को आर्थिक दंड देना होगा। इसी प्रकार मृत्यु भोज 13वीं के स्थान पर दसवे दिन सामाजिक भोज किया जाएगा ।जिसमें आर्थिक बोझ ना हो इसलिए पूड़ी सब्जी का भोज कराया जाएगा। मुंडन कार्य केवल परिवार के लोग ही करेंगे कुटुंब के अन्य लोगों के लिए बाध्यता नहीं होगी। गंगाजलि पूजन समाज के माते मुखिया द्वारा किया जाएगा ।अगले बदलाव में शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में नाच वाला कार्यक्रम प्रतिबंधित किया गया है। नियमों को न मानने वालों के लिए सामाजिक स्तर पर आर्थिक दंड देना होगा जिस पर सभी सामाजिक स्तर के लोगों द्वारा सहमति जताई गई है
सामाजिक स्तर के रीति-रिवाज और परंपराओं में बदलाव लाने के लिए समाज की ओर से करन सभापति, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष अहिरवाल, बलराम अहिरवाल
वनवार ,गौरी शंकर सहसना ,बुद्दा हरदुआ ,विजय बलारपुर, मिट्ठू लाल सगरा, परशुराम हिम्मत चिलोद, ब्रह्मदास रेवाराम तेंदूखेड़ा, भुज्जी डरे नंदू बाबा माते ,राकेश प्रभु भाट खमरिया, हरिदास, रतनलाल, कमला, प्रेमलाल और अधिकारी कर्मचारियों की ओर से लखन लाल अहिरवा शिक्षक ,रघुवीर प्रसाद शिक्षक, जी एल अहीरवाल, प्राचार्य, श्यामलाल अहिरवार, धीरज प्रसाद, छोटेलाल ,मुन्नालाल, जाहर प्रसाद, रामेश्वर, डालचंद, हेमराज, जीवनलाल ,उत्तम लाल, वेदराम, बी एल अहिरवार, प्रेमलाल, राममिलन, दीवान शिक्षक ,प्रमोद रैदास मझौली, राजू अहिरवाल सचिव ,संतोष रोहित, नीरज चौधरी, समाजसेवी का सहयोग रहा कार्यक्रम में तेंदूखेड़ा से डॉ राजेश अहिरवार शिक्षक, परमलाल अहिरवार ,काशीराम अहिरवाल, मानक लाल परसादी अहिरवार, शंकर लाल अहिरवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन लखन लाल अहिरवार शिक्षक द्वारा किया
गया हो

Related posts

रिश्तों को किया कलंकित, सगे चाचा ने किया अपनी 8 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म

Ravi Sahu

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने किया रक्तदान ,कहा यह मेरा नैतिक दायित्व है

Ravi Sahu

नवाडीह मदरसा के दो हाफ़िज ए क़ुरआन ने 12 घंटे में बिना देखे पढ़ा मुकम्मल क़ुरआन शरीफ

Ravi Sahu

अघोषित बिजली कटौती से परेशान चांगोटोला क्षेत्र के ग्रामीण जन ।

Ravi Sahu

जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

Ravi Sahu

पूजन हवन के उपरांत’ ’गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू’

Ravi Sahu

Leave a Comment