Sudarshan Today
Other

नवाडीह मदरसा के दो हाफ़िज ए क़ुरआन ने 12 घंटे में बिना देखे पढ़ा मुकम्मल क़ुरआन शरीफ

अंजुमन के पदाधिकारी व आलिम-उलमाओं ने हाफ़िज को मुबारकबाद देते हुए किया सम्मानित

लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखण्ड अंतर्गत मदरसा गुलशन ए इस्लाम में मदरसा के दो बच्चे हाफिज ए कुरआन हाफिज गुलाम जिलानी पिता मो. मसरूद्दीन बांका बिहार एवं हाफिज मो. आदिल रजा पिता अब्दुल कुद्दुस भागलपुर बिहार ने मात्र 12 घंटे में पूरा क़ुरआन शरीफ को बिना देखे सही-सही पढ़कर मुकम्मल सुनाया। साथ ही जिस तरह कुरआन पढ़ने का सही तरीका है उसे आपनाते हुए क़ुरआन पढ़ी गई औऱ यह कुरआन का भी हुक्म है। इस दौरान कुरआन सुनने वालों में हाफिज व कारी आलम रजा हशमती मदरसा गरीब नवाज नूरी, हाफिज व कारी खालिद रजा हशमती बतहा अकेडमी लोहरदगा, हाफिज व कारी सद्दाम हुसैन रजवी मदरसा मिस्बाहुल उलूम किस्को, हाफिज व कारी गुलाम रसूल अशरफी खतिबो इमाम रुगड़ी टोली, हाफिज व कारी वसीम अहमद रजवी खतिबो इमाम मस्जिद ग़ौसुल वरा लोहरदगा एवं हाफिज व कारी फारूक अमजदी रजाए मुस्तफ़ा लोहरदगा मौजूद रहे।उक्त दोनों हाफ़िज के इस उपलब्धि पर नवाडीह अंजुमन इस्लामिया के सदर रौनक इकबाल की सदारत में मिलाद का आयोजन कर दोनों हाफिज को माला पहनाकर मुबारकबाद व गिफ़्ट देते हुए सम्मानित किया गया। मौके पर सदर रौनक ने कहा कि एक बैठक में एक दिन में मुकम्मल कुराआन शरीफ सुनाना वह भी बिना देखे यह बहुत बड़ी बात है। साथ ही कहा कि अल्लाह का बहुत बड़ा कर्म है के हमारे मदरसे में तालीम हासिल कर रहे हाफ़िज मुकम्मल कुराआन सुनाया है जो एक फख्र की बात है। इससे मदरसे सहित क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर दोनों हाफिज के हौसला अफजाई के लिए नाजिम ए आला हाफिज व कारी हब्बीबुल्लाह हशमती, हाफिज व कारी गुलाम मोहम्मद कादरी, हाफिज व कारी फैयाज रजवी, मौलाना रेयाज अहमद रजवी, मौलाना रिजवान, हाफिज व कारी इंतेखाबुल कादरी, तालीमी मिशन के सेक्रेटरी मोहीबुल्लाह अंसारी, अंजुमन नूरी के सदर अब्दुल रहमान, रउफ अंसारी, सनीफ़ अंसारी, अकबर अंसारी, अमीर हसन, परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

बारहवीं के परीक्षा परिणाम में बालिका में सानिया मंसूरी व बालक में नाजिल मंसूरी ने विद्यालय में किया टॉप 

Ravi Sahu

खेलों से अनुशासन, भाईचारे की भावना   होती है जागृत 

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रत्याशी सचिन यादव ने कहा महिला सुरक्षा को दी जाएगी सर्वोच्च प्राथमिकता

Ravi Sahu

उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य समारोह में कलेक्टर तरुण भटनागर ने ध्वज फहराया

Ravi Sahu

यातायात जागरूकता एवं निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

बैतूल पुलिस ने मोबाइल टॉवर से चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा,पांच में से चार आरोपी मेरठ के

rameshwarlakshne

Leave a Comment