Sudarshan Today
sarangpur

संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। पाटीदार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि ने किया गोष्टी काआयोजन 6 जनवरी शाम को होगा सारंगपुर में दीप यज्ञ   

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधासंकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। पाटीदार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि ने किया गोष्टी काआयोजन 6 जनवरी शाम को होगा सारंगपुर में दीप यज्ञ   न में पूरे भारतवर्ष शाहिद विदेशो में भी गायत्री महायज्ञ के आयोजन किये जा रहे हैं इसी कड़ी में सारंगपुर में 17 से 20 फरवरी के मध्य 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इसी को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारी जोरों पर है गायत्री परिवार के द्वारा गांव-गांव संपर्क अभियान किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में सामिल होकर गायत्री महायज्ञ का लाभ ले सके इसी को लेकर रविवार को गायत्री मंदिर परिसर में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि नंदकिशोर जी पाटीदार एंव मनोरमा जी सोनी के द्वारा गोष्ठी को संबोधित करते हुए 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के पूर्ण करने के संकल्प को लेकर उपस्थित गायत्री उपासकों से आह्वान किया कि यज्ञ में आधिकाधीक संख्या में लोगों को उपस्थित करें और संकल्प ले संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता है इसलिए 24 कुंडी गायत्री यज्ञ के पूर्व 6 फरवरी को शाम 7:00 बजे राठी प्रांगण ए बी रोड पर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया है इस दौरान केसर सिंह परमार गायत्री शक्तिपीठ सारंगपुर के प्रमुख डॉक्टर के के मिश्रा सत्यनारायण शर्मा कैलाश शर्मा वकील के द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से आए पीले चावल का वितरण किया इस दौरान व्यापारी संघ की ओर से महेश पाटीदार गुंजन सोनी वैभव शर्मा बंटी राठौर रजनीश मिश्रा को नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी वर्ग को आमंत्रित करने का संकल्प दिलाया साथ ही महिला मंडल में पाटीदार समाज की महिला मंडल की ओर से श्रीमतीसरिता पाटीदार सहित श्रीमतीकिरण पारीक श्रीमती रिचा मिश्रा श्रीमती सीमा व्यास श्रीमती दीपमाला वेद श्रीमती पूनम मिश्रा श्रीमती लता सोनी श्रीमती रेखा दुबे श्रीमती मनीषा शर्मा श्रीमति श्रुति मिश्रा श्रीमती सीमा चौरसिया आदि बहनों को हरिद्वार से आए पीले चावल वितरण करने की जिम्मेदारी दी गई गोष्टी के दौरान मणि शंकर जी पाटीदार प्रेम नारायण जी सूरज सिंह जी लववंशी विष्णु प्रसाद बद्रीलाल लाल जी कमल लवंशी लालजी राम लववंशी शाहित बड़ी संख्या में गायत्री उपासक उपस्थित रहे गोष्ठी का संचालन कैलाश शर्मा ने किया आभार रजनीश मिश्रा ने माना

Related posts

पचोर गौरव दिवस में कटे नपा अध्यक्ष के अंक पहले ही भजन के बाद उठकर चले गए सांसद;

Ravi Sahu

नवरात्रि के अंतिम दिवस पर निकाली मां की भव्य पद यात्रा ।

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय में केंपस ड्राइव का हुआ आयोजन  

Ravi Sahu

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

भाजपा युवा नेता निजाम ने दिखाई मानवता सड़क से मिले 45 हजार वापस लोटाए

Ravi Sahu

खिलचीपुर जनसभा के बयान पर दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर किया पलटवार एक्स पर श्रीसिंह ने लिखा अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया, 8 झूठ बोले

Ravi Sahu

Leave a Comment