Sudarshan Today
Other

श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस कथा व्यास द्वारा बताया गया की- भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता हैं

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

दमोह/छापरी- कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग ने कहा कि मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते है। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है। उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान किया। छापरी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। किशोरी जी ने रविवार को भागवत कथा के दौरान कपिल चरित्र, सती चरित्र, धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा आप सभी से ठाकुर परिवार ने कथा श्रवण करने की अपील की है, मुख्य श्रोता चंद्रिका प्रसाद श्रीमती प्रयागरानी ,कोमल सींग।

Related posts

जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर सम्पन्न शिविर में 110 मरीजों की कि गई जांच

Ravi Sahu

अग्रवाल समाज ने निकाली शोभायात्रा’ ’तीन दिन तक चले सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं’

Ravi Sahu

स्व. मोनू पटेल की पुण्यस्मृति पर सेवा भावी आयोजन

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी डॉ मोनिका जगताप पर्यवेक्षक का आभापुरी ब्लॉक में तूफानी जनसंपर्क जारी

Ravi Sahu

गुड शेफर्ड स्कूल में धर्मांतरण से जुड़ें मुद्दों को लेकर विवाद लगातार जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment