Sudarshan Today
Other

गुड शेफर्ड स्कूल में धर्मांतरण से जुड़ें मुद्दों को लेकर विवाद लगातार जारी

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

 

दमोह/पथरिया – जिले के विकासखंड पथरिया के वार्ड क्रमांक 7 में संचालित हो रहे गुड शेफर्ड स्कूल में धर्मांतरण से जुड़े मुद्दों को लेकर विवाद लगातार जारी है मंगलवार को यहां पर बीआरसी जे के जैन गुड शेफर्ड स्कूल में जांच करने पहुंचे। जहां पर सभी अभिभावकों को भी बुलाया गया और सभी से स्कूल में चल रही गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्राथमिकता से ली गई।

बता दें कि किरन भारती का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा चर्च में जाने एवं बच्चों को ले जाने के लिए दवाब बनाया जाता है और ऐसा नहीं करने पर उनके द्वारा मानसिक प्रताड़ित किया जाता है एवं तरह-तरह की धमकी दि जाती हैं इसके संबंध में वह पहले भी उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुकी हैं।

रवि किसन जोकि गोट शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल पथरिया में कई वर्षों तक प्राचार्य के रूप में पदस्थ रहे, लेकिन बिगत 2 साल पूर्व स्कूल ने दोबारा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई और एसडीएम को लिखित आवेदन दिया आरोप है कि उन्हें और उनकी पत्नी को नौकरी मिलने के बाद उनके बच्चों को स्कूल में फ्री शिक्षा देने और उनका प्रमोशन करने साथ ही उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराने के एवज में उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। और शिकायतों के बाद से ही स्कूल के प्राचार्य और मैनेजर यहां से गायब हैं इसके बाद वह कभी स्कूल नहीं आए जिनके स्थान पर शोभारानी इक्का प्रभारी प्राचार्य का काम देख रहीं हैं।

बता दे की गुड सेफर्ड स्कूल में धर्मांतरण एवं अन्य विषयों को लेकर शिक्षकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। जो आए दिन झगड़े का रुप ले लेता है जिससे यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है और अभिभावक भी नाराज हैं क्योंकि परीक्षाएं सर पर हैं और पढ़ाई के वजाय यहां पर शिक्षकों का विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यहां पर हुई उक्त जांच के बाद देखना होगा कि इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही की जाती है। विद्यालय में विगत कई महीनो से ना प्रचार है ना संचालक है यह संस्था हैदराबाद से संचालित होती है, वर्तमान में मुख्य स्टाफ के रूप में झारखंड शिक्षिकाएं हैं जो वर्तमान में विद्यालय को संचालित कर रही हैं और विद्यालय की सभी जवाबदारियां अपने कंधों पर उठा रही हैं, शोभा रानी इक्का ने मीडिया के सामने यह माना कि विगत साल पहले स्कूल में कुछ ऐसी पुस्तक आई थी जो आज भी स्कूल प्रबंधन के पास रखी हुई है उनका इस्तेमाल नहीं किया गया लेकिन जब मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि क्या आप पुस्तक दिखा सकती हैं तो उन्होंने आज फिर से आनाकानी की और यस टीम में आए हुए सदस्यों ने अभी पुस्तक में जांच की मांग की तब जाकर उन्होंने पुस्तकों को दिखाया जिसमें कुछ ऐसी पुस्तक मिली जिसमें क्रिश्चियन धर्म का जिक्र था वह पुस्तक भी अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा जन शिक्षक तिवारी जी को दी गई जांच के लिए, बीते दिन सोमवार को जन शिक्षक तिवारी गुड शेफर्ड विद्यालय पहुंची थी जहां पर उन्हें जांच पड़ताल के दौरान चार पुस्तक जप्त की थी और पंचनामा बनाया था लेकिन जब आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार की टीम और मीडिया शोभा रानी इक्का से बोला गया कि आप वह कमरा भी खोली जहां पर वह पुस्तक रखी हुई है जो आप दिखाने में आना कानी कर रही हैं एवं जांच टीम में भी यह दवाव बनाया जब जाकर वह रूम खोला गया जहां पर देखा गया की भारी मात्रा में ऐसी पुस्तक रखी थी, उनमें से एक पुस्तक और जन शिक्षक को सौंप गई जो उन्हें जप्त स्वरूप जांच के लिए ली,

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन दमोह की टीम भी जांच टीम फैमिली एवं वह उपस्थित बालको से भी बातचीत की गई जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि यह मामला अगर धर्मांतरण से जुड़ा है तो इसकी निष्पक्ष जांच अवश्य होगी और यदि शिकायत झूठी पाई जाती है तो शिकायतकर्ता के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी और जांच टीम से भी अनुरोध किया गया कि वह निष्पक्ष जांच करें और जो दोषी है उसे पर उचित कार्रवाई की मांग संगठन द्वारा रखी गई,

वहीं इस संबंध में बीआरसी जे.के.जैन ने कहा कि यह पूरा मामला शिक्षकों के बीच आपसी विवाद का समझ में आ रहा है इनमें आपसी तालमेल की कमी नजर आ रही है जिस वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, कल जन शिक्षक बृजेश तिवारी के द्वारा विवादित पुस्तक सील बंद कर जप्त की गई है जो जिला अधिकारी के समक्ष भेजीं जाएगी।

जब बीआरसी से धर्म परिवर्तन से जुड़े 2 साल पुराने विवाद के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि में पिछले 22 नवंबर को ही पथरिया बीआरसी पद पर पदस्थ हुआ हूं उसके संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।

तो वही स्कूल से जुड़े आवश्यक मापदंडों को लेकर उन्होंने कहा कि विद्यालय की मान्यता 3 वर्ष की रहती है, और मान्यता मेरे आने की पूर्व ही जारी हो गई थी, अभी वर्तमान में कुछ बिंदुओं पर कमी है, जिसमें मान्यता रेवेन्यू के लिए जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी संज्ञान लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार जिला दमोह से जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी,जिला सचिव अनुराग बजाज, जिलामहामंत्री मनोज पटेल, जिला मीडिया प्रभारी संदीप गौतम,ब्लॉक सचिव राजेश चौबे, नगर शहर सचिव नीरज असाटी नगर संयोजक कुंज बिहारी असाटी, आलोक पौराणिक पथरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष शर्मा, सचिन जैन पथरिया सदस्य, राहुल गुप्ता मीडिया प्रभारी, और सुनील पांडे, पत्रकार खिलान पटेल की उपस्थिति रही।

Related posts

उत्साह: राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे

Ravi Sahu

लोकायुक्त के शिकंजे में आने के बाद भी उच्च पदों में पदस्थ है अधिकारी

Ravi Sahu

ऑफबीट डेस्टिनेशन मढ़ई में खुद को करें तरोताजा एवं तनावमुक्त

Ravi Sahu

मंत्री श्री पटेल ने किया उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण

Ravi Sahu

राजपुर विजेता और हरीबड़ की टीम पहुचीं फाइनल में

Ravi Sahu

संभाग में कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा पुलिस संयुक्त रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए

Ravi Sahu

Leave a Comment