Sudarshan Today
Other

अघोषित बिजली कटौती से परेशान चांगोटोला क्षेत्र के ग्रामीण जन ।

जिला संवाददाता धनेश कुमार की रिपोर्ट (सुदर्शन टुडे न्यूज़ )

बालाघाट अंतर्गत

लामता :- चांगोटोला क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती होने से चांगोटोला क्षेत्र के किसान एवं बोर्ड कक्षाओं में अध्यनरत छात्र छात्राओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली की समस्या से निजात नही मिल पा रहा है ,आये दिन बिजली गुल रहने के कारण ,स्वास्थ्य सेवा ,ऑनलाइन सेंटर ,बैंक जैसी पूरी व्यवस्था डप्प हो गई है जिसके कारण दूर दराज से आये ग्रामीणों को निराशा लेकर अपने घर वापस जाना पड़ रहा है ।

 

मध्यप्रदेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का परीक्षा प्रगति में है इसके बावजूद भी अघोषित कटौती होने से छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक तो सरकार ने केरोसिन बन्द करके गरीब जनों की कमर तोड़ दी है ऐसे कई आदिवासी ग्राम है जहाँ पर बिजली गोल होने पर पूरा गांव में अंधेरे से सन्नाटा छा जाता है इसलिए उन ग्रामो के छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने से वंचित रहना पड़ता है ।

 

चांगोटोला क्षेत्र में गांव गांव में रबी फसल लगाया जाता है अघोषित बिजली कटौती होने से रबी फसल सूखने के कगार में है किसानों के चेहरों में मायूसी देखने मिल रहा है ,किसानों के रबी फसल गेंहू,सरसो एवं धान की फसल पानी की कमी होने का कारण बिजली गुल रहना है ।अगर यही हालत रहा तो चांगोटोला क्षेत्र की रबी फसल बर्बाद हो जाएगा ।

 

चांगोटोला क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती होने के कारण जनसमस्या बनने के बावजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है ,ओर ग्रामीण जनता अघोषित कटौती से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है । चुनाव के समय जनता से वोट लेने के लिए अपने आप को जनता का सेवक ,जनता का मशीहा बताते है , इस समय ऐसे जनप्रतिनिधि की असलियत का पता जनता को मालूम हो गया ।

 

इनका कहना है

 

क्षेत्रीय ग्रामीण जनों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती किया जा रहा है जबकि इस समय 10 वी 12 वी बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा चल रहा है जिससे बोर्ड कक्षाओं में अध्ययन रत परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,उसी प्रकार इस क्षेत्र के किसानो के रबी फसल भी सूखने के कगार में है ,जिससे किसानों के चेहरों में मायूसी नजर आ रही है । जिसकी निदान के लिए लामता जे ई से चर्चा करने पर बताया जा रहा है कि काम चालू है ऊगली फीडर है हम कुछ ज्यादा नही कर सकते है ।और कभी तो फ़ोन भी नही उठाते है

 

विनोद बोथरा

 

पचपेड़ी सरपंच ने बताया कि अभी बोर्ड कक्षाओं का पेपर चल रहा है ऐसे समय मे बिजली गुल रहने से बोर्ड कक्षाओं में पेपर देने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य में बुरा असर पड़ रहा है बच्चों के पढ़ाई में इसका बुरा असर दिखाई पड़ रहा है

 

संतोष राहंगडाले

सरपंच पचपेड़ी

 

क्षेत्र के समाजसेवी ने बताया कि अघोषित बिजली गुल होने से बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में बुरा असर पड़ेगा ,ग्रामीण क्षेत्रो में रात्रि के समय सन्नाटा छा जाता है किसानों के चेहरों में रबी की फसल भी सूखने के भय सा बना हुआ है ।

Related posts

आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा आज जिले में विशेष अभियान में 5.5 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त की गई

Ravi Sahu

खरगोन मेंअवैध हथियार को लेकर NIA की छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप

Ravi Sahu

युवा ही किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं… यादव

Ravi Sahu

किचिन शेड निर्माण की राशि आहरण करने के बाद भी नही कराया निर्माण।

Ravi Sahu

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हुआ दीपोत्सव 

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता हेतु यूथ वोटर रन का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment