झांसी सुदर्शन टुडे से स्टेट हेड रविंद्र कुमार के साथ जिला संवाददाता आकाश व्यास हमीरपुर
हमीरपुर/सरीला अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला में हुआ निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ बार एसोसिएशन सरीला के अध्यक्ष रामसेवक यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया नेत्र शिविर में 50 रोगियों ने अपनी नेत्र का परीक्षण कराया जिसमें रोगियों को जांच के उपरांत दवा चश्मा दिया गया जानकीकुंड से आए हुए चिकित्सकों के द्वारा शिविर का में आए हुए रोगियों का परीक्षण किया गया।
संस्थान के प्रबंधक विनय दीक्षित अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ,संयुक्त सचिव डॉ एस के सिंह ने बताया कि प्रज्ञा संस्थान हमेशा सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभाता है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य रोहित सिंह राजावत प्रवक्ता मनोज सिंह,बीटीसी प्रभारी रमेश चंद्र संदीप तिवारी, सद्दाम ,सुरेश चंद्र,सुनील आदि लोग उपस्थितरहे