Sudarshan Today
देश

कुरवाई के 36 प्रेरकों को सेवा समाप्ति के 4 साल बाद भी नहीं मिला मानदेय, मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें वासस लेने को कहा, लेकिन प्रेरक शिक्षक नहीं मानें

कुरवाई के 36 प्रेरकों को सेवा समाप्ति के 4 साल बाद भी नहीं मिला मानदेय, मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें वासस लेने को कहा, लेकिन प्रेरक शिक्षक नहीं मानें
कुरवाई ​ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलसिंह बागड़ी ने बताया कि विभिन्न गांवों में पदस्थ 36 प्रेरकों को सेवा समाप्ति के 4 साल बाद भी मानदेय नहीं मिला है। जिसकी शिकायतें 16 प्रेरकों सीएम हेन्पलाइन पर की थी। लेकिन अब तक मानदेय भुगतान की समस्या का निराकरण नहीं हुआ। भुगतान के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र से बजट मांगा गया है। बजट आवंटित होते ही प्रेरकों का मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार साक्षर भारत अभियान के तहत कुरवाई ब्लॉक में के 122 प्रेरक शिक्षक में से 86 प्रेरकों का मानदेय सांठगांठ कर डाल दिया गया था और 36 प्रेरक शिक्षकों को मानदेय से अब तक वंचित रखा गया है। प्रेरकों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर भेदभाव व एक अस्थाई कर्मचारी द्वारा मानदेय डलवाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। देवली के प्रेरक डॉ निजाम खान, गुदावल के फारूख खान, बजीराबाद के बसंतसिंह ठाकुर, लायरा की रक्षा लोधी और रजनी, नगवासा के अश्फाक खान और ममता सोलंकी, बरेठा की वर्षा साहु और माया, ईशाखेड़ी के तखतसिंह, बरूअल की रेखा अहिरवार व रामकुमार अहिरवार, सिरावली के कल्याण कुशवाहा व ताजवर शहरवासा की श्रद्धा पटैरिया और राधा का आरोप है कि बीईओ आफिस से एक अस्थाई कर्मचारियों द्वारा खर्चा मांगा जा रहा था। हम लोगों ने नहीं दिया तो हमारे रेकार्ड को दबा दिया गया। अगस्त 2014 से अप्रेल 2015 के मानदेय के लिए दो बार उपस्थिति जमा कराई गई, लेकिन मानदेय नहीं डाला गया है। इधर, एसडीएम कार्यालय से बुलावे पर शिकायत करने वाले प्रेरक मानदेय की आस में मंगलवार को कार्यालय कार्यालय पहुंचे तो यहां कुरवाई एसडीएम अंजली शाह सहित अन्य अधिकारियों ने शिकायतें वापस लेने को कहा। लेकिन सभी प्रेरकों ने शिकायत वापस लेने से ​इंकार कर दिया।

Related posts

महज 5 साल की उम्र में मुकम्मल किया कुरान मजीद

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा भोपाल के द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

14 मई को आयोजित की जाएगी वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत

asmitakushwaha

मवई में ’दुआओं के घर’ का शुभारंभ*

Ravi Sahu

v

asmitakushwaha

आपकी गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार नहीं है ट्रैफिक पुलिस के पास

Ravi Sahu

Leave a Comment