Sudarshan Today
JIRAPUR

पूर्व विधायक ने किया छात्राओ से वादा बोले जब तक स्कूल भवन नहीं बनेगा तब तक शाला में नहीं आऊंगा

सुदर्शन टुडे महेन्द्र कुमार

जीरापुर – स्वामी जी की 160 वी जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश पुरोहित मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह पवार जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर ईश्वर सिंह तोमर इंद्रा मूंदड़ा नप अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह उपाध्यक्ष हेमंत जोशी विधानसभा प्रभारी राकेश भानपुरा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के आतिथ्य में संपन्न हुआ जहां वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी की 160 वी जयंती आज पूरे भारत में मनाई जा रही है इसकी हम सभी को शुभकामनाएं देते और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए देश की रक्षा किस तरह की जाए देश प्रगति उन्नति किस तरह की जाए यह प्रेरणा लेनी चाहिए। वही वक्ताओं उद्बोधन में स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने बताया कि मैं इसी स्कूल में पढ़ा हूं और यही पर टीचर रहा हूं कन्या उच्चतर माध्यमिक द्वारा स्वामी जी की जयंती मनाई जा रही हैं और यही नहीं पूरे भारतवर्ष में आज जयंती मनाई जा रही है स्वामी जी की मृत्यु करीब 40 वर्ष में हो गई थी स्वामि जी की क्षमता के आधार पर उनका सपना था कि भारत सर्वश्रेष्ठ बने और यह होकर भी रहा है आज 160 साल बाद भी हम उनको याद कर रहे हैं उनमें कुछ ऐसी क्षमता थी जिसको हम याद करते हैं स्वामी जी का नाम नरेंद्र था वही आज एक और नरेंद्र मोदी जिनके मार्गदर्शन में हम चल रहे हैं 160 साल पूर्व के नरेंद्र ने सोचा था मेरा भारत कैसे आगे बढ़े कैसे विकास हो।
इस स्कूल में बच्चियां अध्ययन कर रही है और मैं उन सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के लिए बहुत मेहनत की और यहां तक हर बेटी के लिए कहते हैं कि मामा जब तक है तब तक मेरी बेटियों को आंच नहीं आने दूंगा वही नरेंद्र मोदी भी देश की बेटियों के लिए अग्रसर आगे रहते हैं आज अगर बेटियों की बात करें तो देश में महामहिम राष्ट्रपति द्रोप्ति मुर्मू जी है जो एक आदिवासी समाज से है जिन्होंने देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया आज की बेटियां कल का भविष्य तय कर रही है बेटियों ने अपराधियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है आज वर्तमान स्थिति में कोई भी गुंडा बदमाश भी बेटियों से डरने लगा है सरकार भी बेटियों के पक्ष में बदमाशो के मकान अवैध अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है वहीं स्कूल द्वारा भवन निर्माण की बात पर कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि यहां मौजूद है और बेटियों के लिए भवन का निर्माण जरूर कराएंगे और मंच से ही छात्रा से वादा करते हुए कहा की जब तक स्कूल में नए भवन का निर्माण नहीं होता तब तक मैं शाला में नहीं आऊंगा । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूल स्टाफ द्वारा बेटियों को स्वेटर दिए गए वही प्रयोगशाला का शुभारंभ अतिथियो द्वारा किया गया इस मौके पर शंभू वर्मा , कमल झावा , सुनील हिंडोनिया , कुशल कुशवाह, श्याम टेलर , गजराज सिंह , गिरीराज जुलानिया, राजेश मंडलोई बि आर सी गजेंद्र सिंह , नवनीत जुलानिया राधेश्याम पुर्विया सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related posts

गौशाला में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गौशाला का संचालन शासन के अनुदान से नहीं श्रम सेवा से चल रहा है

Ravi Sahu

जनशिक्षा केंद्र शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर मा. वि. जीरापुर(बालक जीरापुर) में साक्षरता की कार्यशाला संपन्न हुई

Ravi Sahu

सामाजिक बैठक में निर्णय लिया

Ravi Sahu

मां हिंगलाज का प्राकट्य उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया सभी समाज जन द्वारा चल समारोह निकालकर धर्मशाला परिसर में किया रंगारंग कार्यक्रम

Ravi Sahu

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर बांटे कपड़े के थैले

Ravi Sahu

मंदिर में खेली गई गुलाल और फूल की होली,फाग के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Ravi Sahu

Leave a Comment