Sudarshan Today
JIRAPUR

सामाजिक बैठक में निर्णय लिया

चार मई को होगा राठौर क्षत्रिय समाज का सामूहिक विवाह समारोह,

जीरापुर, रविवार को राठौर क्षत्रिय समाज ब्लॉक की बैठक छापीश्वर महादेव मंदिर पर आहुत की गई जिसमें बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे बैठक में 4 मई को ग्राम बांगपुरा में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया इस मौके पर समाज बंधुओं द्वारा विवाह सम्मेलन में सहयोग प्रदान करते हुए धनराशि की घोषणा की बैठक में समाज के विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी समाज जनो ने सहयोग प्रदान करने की बात कही ! सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रतिपक्ष 15100 रुपये की राशि तय की गई है व वरवधू को आवश्यक सामग्री समिति द्वारा प्रदान की जायेगी !
रविवार को बैठक के पूर्व वरिष्ठ समाज जनो व पदाधिकारियों ने छापीश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय समाज तहसील में चल रही सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की बैठक में मुख्य रूप से समाज उत्थान की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए समाज को आर्थिक दृष्टि से सुदृढ बनाकर समाज में हो रही खर्चिली शादीयों पर विराम लगाकर समाज के विवाह योग्य बेटा बेटीयो के विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से करने पर जोर दिया गया! समाज में प्रचलित रुढिवादी परमपरा को समाप्त करने के लिए समूचे समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की ! बैठक को संबोधित करते हुए समाज के जिला अध्यक्ष मनीष राठौर ने कहा की राठौर समाज बाहुल्य ग्राम व नगरो में विवाह सम्मेलन के आयोजनों की रुपरेखा तैयार करने की बात कही ! ग्राम पंचायत बांगपुरा के सरपंच व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि विवाह सम्मेलन में सभी समाज बंधु तन मन धन से सहयोग प्रदान करें जिससे समाज को आर्थिक दृष्टि से मजबुती प्रदान की जा सके उन्होने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही उनके द्वारा सम्मेलन में सहयोग के लिए 3 लाख 11 हजार रुपये भेट करने की घोषणा की वही तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद राठौर अध्यापक द्वारा भी 3 लाख 11 हजार रुपये प्रदान करते हुए कहा की सभी समाज बंधुओं के सहयोग से विवाह सम्मेलन सफल होगा ! इस अवसर पर ग्राम बांगपुरा के समाज बंधुओं द्वारा विवाह सम्मेलन के लिए 7.90 लाख रुपये की दान राशि व खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की बैठक में समाज के सवरंक्षक माधवलाल राठौर,हरीसिंह राठौर लिंबोदा दयाराम राठौर महेश राठौर, पटेल मांगीलाल गोपाल राठौर उकार लाल राठौर पवन राठौर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री दिनेश राठौर ओमप्रकाश राठौर जिला कोषाध्यक्ष महेश राठौर जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल राठौर युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिनेश राठौर झरनिया सामूहिक विवाह समेलन जीरापुर अध्यक्ष मोहनलाल राठौर कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम राठौर जीरापुर रामचंद्र राठौर मेनाखेड़ी विष्णु राठौर सम्मेलन अध्यक्ष माचलपुर गिरिराज राठौर नगर अध्यक्ष माचलपुर प्रेमचंद राठौर भेरूलाल राठौर जीरापुर नानूराम राठौर ब्लॉक महामंत्री आदि उपस्थित रहे

Related posts

मां हिंगलाज का प्राकट्य उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया सभी समाज जन द्वारा चल समारोह निकालकर धर्मशाला परिसर में किया रंगारंग कार्यक्रम

Ravi Sahu

गौशाला में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गौशाला का संचालन शासन के अनुदान से नहीं श्रम सेवा से चल रहा है

Ravi Sahu

जीरापुर में घने कोहरे के साथ हुई नए साल की पहली सुबह

Ravi Sahu

राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन सेमिनार संपन्न, राष्ट्रीय

Ravi Sahu

धूमधाम के साथ निकली भगवान शिव की बारात, शिव मंदिरों पर हुए कार्यक्रम

Ravi Sahu

श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment