Sudarshan Today
bhainsdehi

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ शैक्षणिक भ्रमण

भैंसदेही/मनीष राठौर

विद्यार्थियों ने मुक्तागिरी का भ्रमण कर जाना जैन धर्म का इतिहास

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इतिहास विभाग द्वारा आयोजित इस भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मुक्तागिरी स्थित जैन मंदिरों का भ्रमण कर जैन धर्म के प्राचीन इतिहास को जाना तथा जैन तीर्थंकरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि बैतूल जिले के मुक्तागिरी में स्थित जैन मंदिर धार्मिक तीर्थस्थान होने के साथ ही ऐतिहासिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। 13वीं – 14 वीं शताब्दी में निर्मित ये मंदिर बैतूल जिले की ऐतिहासिक धरोहर है। इस धरोहर से विद्यार्थियों को परिचित करवाने के उद्देश्य से ही यह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें 48 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन के अंतर्गत मुक्तागिरी पर रिपोर्ट बनाएंगे। इस भ्रमण के लिए वित्तीय सहयोग उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन की विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना से प्राप्त हुआ। भ्रमण कार्यक्रम सहायक प्राध्यापक इतिहास डॉ नीलिमा धाकड़, सहायक प्राध्यापक हिंदी सुश्री संतोषी धुर्वे, सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र श्री रविंद्र शाक्यवार, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र श्री कमल डुडवे एवं अतिथि विद्वान वनस्पतिशास्त्र श्री कृष्णा राठौर ने सहभागिता की।

Related posts

संयुक्त चौपाल: चिचोलाढाना में पानी की टंकी निर्माण के लिए जमीन दान देने की मिली सहमति

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने किया मछली पालन केंद्र का भ्रमण

Ravi Sahu

महेंद्र सिंह को जिताने महिला मोर्चा सक्रिय गांव गांव घूमकर महिलाओं से मांगे वोट

manishtathore

पूरे देश भर में प्रसिद्ध श्री गुरु साहब बाबा संत देव जी समाधि स्थल पर प्रतिवर्ष पौष पूर्णिमा पर निशान चढ़ाकर विधिवत् पुजन अचर्न कर मेला का शुभआरंभ

Ravi Sahu

कृषक प्रशिक्षण में किसानों ने बताई समस्याऐ पट्टे धारकों को नहीं मिल रही योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

स्वामी विवेकानंद से सीखें एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना : प्राचार्य श्री दवंडे

Ravi Sahu

Leave a Comment