Sudarshan Today
raisen

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा

सत्येंद्र जोशी

रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा विभिन्न विभागों के समय सीमा वाले लंबित पत्रों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री दुबे ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि समय सीमा वाले शासकीय पत्र प्राप्त होते ही उन पर त्वरित कार्यवाही की जाए, कोई भी पत्र लंबित ना रहे। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन में विभागवार जिले की ग्रेडिंग की जानकारी लेते हुए डी ग्रेड वाले विभागों के जिला अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण पूरी गंभीरता से करें। कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे तथा जिला अधिकारी स्वयं प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना सहित शासन की अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, राजस्व, कृषि, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पात्र हितग्राहियों तक प्राथमिकता से पहुंचाया जा रहा है योजनाओं का लाभ- कलेक्टर श्री दुबे उदयपुरा विधानसभा में सात ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा

Ravi Sahu

रामलीला में रावण के पुत्र अतिकाय का राम लक्ष्मण ने किया वध, आज होगी कुंभकरण वध की लीला।

Ravi Sahu

रायसेन दुर्ग पर बने भोलेनाथ मंदिर के द्वार खुलना चाहिए कथावाचक देवेंद्र भार्गव सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडी श्री राम महायज्ञ का समापन

Ravi Sahu

आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को सहकारी समिति मर्यादित चिकलोद खुर्द के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम चिकलोद खुर्द, अब्दुल्लागंज

Ravi Sahu

फोरलेन सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और अनियमितता पर प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने की सस्पेंड कार्रवाई:पीडब्ल्यूडी एसडीओ, उपयंत्री सहित पीआईयू के सहायक परियोजना यंत्री और परियोजना यंत्री सिविल निलंबित

Ravi Sahu

लाडली बहनाओं को 1 हजार की राशि देना मेरे सपनों की योजना है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Ravi Sahu

Leave a Comment