Sudarshan Today
Other

सांसद दुर्गादास उईके के छपे गुमसुदा के पर्चे 5 साल में गांव में किया वादा नही निभाया

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

भैंसदेही। लोकसभा चुनाव में बैतूल हरदा सीट पर भाजपा का परचम लहराने वाले सांसद दुर्गादास उईके क्षेत्र से गायब रहे है ।

चिचोलीढाना में युवाओं ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर गांव में कई जगह लगा दिए हैं।

सांसद बनने के बाद भी शायद ही किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। कोविड 19 के समय में भी उनकी ओर से प्रवासी मजदूरों या जरूरतमंदों की कोई मदद नहीं की गई है।

साल 2019 में भी भाजपा के टिकट पर बैतूल सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीते चुनाव जीतने के बाद सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पंचायत चिचोलीढाना 10 लाख रुपए की गुप्तवाड़ा मंदिर के जीर्णोधार के लिए घोसणा की थी एवम 5 लाख की बजरंग मंदिर चिचोलीढाना के जीर्णोधार की घोसणा की थी इसी को लेकर चिचोलिढाना के युवाओं में रोष है पिछले बार हुए चुनाव में वे भाजपा के सिंबल पर करीब 3 लाख 60 हजार वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे।

लेकिन सांसद बनने के बाद उन्होंने जिले के दौरे करने में कोई खास रुचि नहीं दिखाई। जिले में कई महत्वपूर्ण मौकों पर केवल उनके प्रतिनिधि ही आए। सांसद के न आने पर क्षेत्र की जनता में रोष है।

रविवार को चिचोलीढाना में ग्राम के युवाओं द्वारा उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए है।

पोस्टर पर लिखा है सांसद जी गुमशुदा एवं, सांसद द्वारा जो 2 वादे किए गए थे वह पूरे नही की गए है सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगने के फोटो दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।

भाजपा के नेेताओं में भी इस बात की कानाफूसी होती रही।

Related posts

संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में श्री पाटिल कर रहे हैं प्रभावित जनसंपर्क मतदाता दे रहे हैं जीत का आशीर्वाद,

Ravi Sahu

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जवेरा मे एसडीएम बृजेश सिंह की उपस्थिति हुई बैठक

Ravi Sahu

पतलोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हरदुआ टीम रही विजेता

Ravi Sahu

सात जिला अधिकारियों को शोकाज नोटिस

Ravi Sahu

पैसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण राजपुर में हुआ।

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

Ravi Sahu

Leave a Comment