Sudarshan Today
Other

पैसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण राजपुर में हुआ।

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

राजपुर (नि.प्र.) म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखंड राजपुर द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) पैना अधिनियम नियम 2022 के प्रचार प्रसार क्षेत्र विशिष्ट क्षेत्रीय स्थानीय पंचायत में विस्तार हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन शा.हा.से. स्कूल कैसल के वर्कशॉप श्री नरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या शराब है जो समाज को खोखला कर रही है हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी बर्बाद हो रही है हम इसी पैसा एक्ट लॉ हेल्प की संपूर्ण ग्राम सभा में ग्राम के माध्यम से शराब पर प्रतिबंध लगवाकर शराबबंदी करवा सकती है, उसका हमारा परिवार, समाज नशे से दूर रहेगा। सरकार की वैधानिकता का अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले इसलिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि आप काम पर लग जाएं और सरकार की वैधानिकता का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।प्रोजेक्ट के विकास खंड समन्वयक गीतेश वाघे ने बताया कि हम भी कोई प्रशिक्षण लें तो हमें उसका आकलन करना चाहिए, फिर भी आप रोचक से प्रशिक्षण दे सकते हैं। जन परिषद अभियान पैना लॉ द्वारा प्रकाशित पुस्तक में डिजिटल अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है, पुस्तक का सही ढंग से गहनता से वर्णन करें, पैसा पर कार्य करने में आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।जन परिषद के ब्लॉक समन्वयक रूपेश, शर्मा पैनिक एक्ट के ब्लॉक समन्वयक विजय गौरे, प्रॉजेक्ट प्रॉजेक्ट के भगतराम दायमा, वासुदेव अकोले, सलाहकार लक्ष्मण परिहार आदि मास्टर ट्रेनरो पेनिक एक्ट के सफल मित्र मंडल ग्राम सभा का गठन, अध्यक्ष सचिव का चयन, विभिन्न कारखानों का गठन, शांति विवाद सेवा समिति, महिला बाल विकास समिति, जल संसाधन समिति, तदर्थ समिति, भूमि प्रबंधन, मदक पदार्थ नियंत्रण आदि की प्रशिक्षण पुस्तिका विस्तृत जानकारी दी गई। सहभागी ग्रामीण अभिलेख विकास ग्राम मोरगुन हुआ। प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र दिए गए हैं।

Related posts

मुख्यालय करंजिया के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया कौन बनेगा धनपति

Ravi Sahu

खरगोन में बड़ने लगा सूरज का पारा,दिखने लगा गर्मी का असर

Ravi Sahu

सरस्वती पूजा के अवसर पर डांस व क्विज प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने लिया भाग

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का हुआ जिले में प्रथम आगमन 

Ravi Sahu

दमोह से जबलपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर  पलटी करीब दर्जन भर यात्री हुई घायल

Ravi Sahu

◆ मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध थाना शाहपुर पुलिस की भोटा चेकपोस्ट पर प्रभावी कार्यवाही।

Ravi Sahu

Leave a Comment