Sudarshan Today
Other

पतलोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हरदुआ टीम रही विजेता

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

दमोह जिला अंतर्गत जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम  पतलोनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती बिन्नू बाई माजा बाबा की स्मृति में किया गया ।जिसका  फाइनल मैच एवं21 फरवरी 2024 को खेला गया  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री  धर्मेंद्र सिह लोधी  कार्यक्रम मे पहुंच कर मैैच रोचक बनाया दोनों टीमों के खिलाड़ियों को  मंच के माध्यम से धन्यवाद दिया और राज्यमंत्री को भगवान महाकाल की तस्वीर देकर सम्मान किया गया   तेजगढ़  हरदुआ  के बीच खेला गया मैच रोचक रहा सड़क हरदुआ की टीम  ने तेजगढ़ टीम को एक विकेट से पराजित किया  तेजगढ़ टीम  82रन पर ऑल आउट  रही विजेता  टीम ने 83 रन बनाकर जीत दर्ज की विजय टीम को पूर्व मंत्री दशरथ सिंह ने मेडल पहनाए और   मंत्री कप 21000 की नगद राशि उप विजेता को 11000 हजार  देकर सम्मानित किया खिलाड़ियों ने हर्ष मनाया विजेता टीमों को नाचने वाली कलाकारों ने नाच नृत्य  दिखाएं  इस अवसर पर  दशरथ सिंह  पूर्व ऊर्जा मंत्री ठाकुर मूरत सिंह जिला सदस्य राघवेंद्र सिंह नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन अध्यक्ष हीरा सिंह पतलोनी जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन पूर्व सरपंच पहाड़ी सिंह देवेंद्र सिंह पतलोनी सत्यपाल सिंह डॉक्टर परम सिंह कमल चंद सिंघाई नर्मदा प्रसाद( गुटऊ राय)  अध्यक्ष भारत सिंह डॉ अनूप सिंह सरपंच भोजराज जैन सरपंच जाहर सिंह पूर्व सरपंच लखन यादव सरपंच प्रतिनिधि विनंजय सेठ तेजगढ़ अनिल विश्वकर्मा परम सिंह  पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज पांडे थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय इस मैच कार्यक्रम  के संयोजक बेडीसिंह सरपंच प्रतिनिधि और अनेक ग्रामों के जनप्रतिनिधि गणमान्य जन एवं जनता बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Related posts

खरगोन मेंअवैध हथियार को लेकर NIA की छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप

Ravi Sahu

संभागायुक्त ने 3 जनवरी को रक्तदान करने का किया आग्रह

Ravi Sahu

जिला भाजपा ने जताया जनता जर्नादन का आभार

Ravi Sahu

कमिश्नर ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण तीव्र गति से सर्वे करने के कमिश्नर ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

अन्नपूर्णा राइस मिल,टेंट हाउस,ग्रीन हाउस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

(डिंडौरी) अमृत सरोवर तालाब से लगातार रिस रहा पानी!

Ravi Sahu

Leave a Comment