Sudarshan Today
शाजापुर

11 फरवरी से नेशनल लोक अदालत – प्रधान जिला न्यायाधीश ने वकीलों के साथ बैठक की

शाजापुर। जिला मुख्यालय शाजापुर सहित तहसील मुख्यालय शुजालपुर, आगर, सुसनेर, नलखेड़ा तहसील न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष ललित किशोर के मार्गदर्शन में किया जाना है, जिसमें आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत एवं जल कर / बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामले को छोडकर) अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला अभिभाषक संघ शाजापुर के समस्त अधिवक्ताओं के साथ बैठक ली। इस बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सभी अधिवक्ताओं के सहयोग अपेक्षित करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों में समझौता वार्ता कराने और निराकरण कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश और सचिव राजेन्द्र देवड़ा ने भी पूर्व साल की भांति नव वर्ष में अधिवक्ताओं के सहयोग की अपील की। बैठक के दौरान अधिवक्ताओं के द्वारा भी नेशनल लोक अदालत में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी सहित, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कमलकिशोर श्रीवास्तव, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Related posts

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं… – माता की भक्ति से सराबोर हुआ शहर, शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना

Ravi Sahu

जन सहयोग से सोलर पैनल लगाए, आंगनवाड़ी केंद्र हुए रोशन  एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत बदल रही आंगनवाड़ियों की दशा

Ravi Sahu

छात्राओं ने व्यापारियों को बांटे पम्प्लेट, की नशा मुक्ति की अपील 

Ravi Sahu

योजना का लाभ देने हितग्राहियों से कर रहा था अवैध वसूली

Ravi Sahu

स्लम बस्ती के बच्चों ने अधिकारियों को बांधे फ्रेंडशिप बेल्ट

Ravi Sahu

बादलों से पटा आसमान, फिर भी ठिठुरे शहरवासी  ठंडी हवाओं के चलते तापमान बढ़ने के बाद भी सर्द रहा मौसम 

Ravi Sahu

Leave a Comment