Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशाजापुर

स्लम बस्ती के बच्चों ने अधिकारियों को बांधे फ्रेंडशिप बेल्ट

 

शाजापुर। चाईल्डलाईन से दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिवस बुधवार को टीम द्वारा स्थानीय अयोध्या बस्ती स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों की जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों से फ्रेंडशिप बेल्ट बंधवाकर दोस्ती करवाई। बच्चे जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे यहां जिला पंचायत सीईओ मंजूषा राय ने बच्चों के हाथों पर फ्रेंडशिप बेल्ट बांधे और जीवन में सफलता प्राप्त करने के गुर बताए। उन्होने भिक्षावृत्ति, पन्नी बिनने आदि बुरी आदतों को त्यागकर पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही, ताकि भविष्य उज्जजवल बन सके। इसके बाद बच्चे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी जगदीश डाबर को फें्रडशिप बेल्ट बांधा। इस दौरान डाबर ने बच्चों को पुलिस प्रशासन के कार्यों के बारे में बताया और निरंतर शिक्षा से जुड़े रहने की समझाईश दी। साथ ही बच्चों से कहा कि जब आप अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन होंगे तब ही हमारी ये दोस्ती सफल हो सकेगी। चाईल्डलाईन डायरेक्टर मंगला विजय ने बताया कि टीम ने स्लम बस्ती निवासरत बच्चों के जिला प्रशासन के सहयोग से मूल दस्तावेज बनवाकर शिक्षा से जोड़ा है और इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की जिला प्रशासन के प्रति समझ विकसित करना तथा प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है। इस दौरान बच्चों के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजेंद्रसिंह देवड़ा, विधिक सहायता अधिकारी फारूकअहमद सिद्दीकी,  अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्रनाथ पांडे्य, तहसीलदार सुनील जायसवाल, महिला बाल विकास विभाग सहायक संचालक नीलम चौहान, यातायात थाना प्रभारी केके चौबे सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ फ्रेंडशिप बेल्ट बांधे गए।

 

Related posts

उमेश नामदेव कक्षा 12वीं में प्रथम आने पर स्कूटी मिलने पर नामदेव समाज ने दी बधाई।

Ravi Sahu

छात्रावास की बदतर हालत, अधीक्षिका की मनमानी के खिलाफ शिकायत करने पहुंची छात्राएं सहायक आयुक्त ने दिया कार्यवाही का आश्वासन छात्रवासों की स्थिति बदतर, अधिकारी नींद में

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा नकली नोटो के साथ दो युवक को को किया गिरफ्तार 4700 रुपए के नकली नोट बरामद हुए है।

asmitakushwaha

थाना राजपुर ने यातायात को लेकर जनता से लिया अभिमत दिए सुझाव

asmitakushwaha

निर्माणाधीन नाले में गिरा सांड बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने घंटों की कड़ी मेहनत से निकाला

Ravi Sahu

कार्यापालन यंत्री आरपी उइके के सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment