Sudarshan Today
rajasthan

डीएस साइंस अकेडमी के 800 बच्चों ने देखा जादुई करिश्मों के साथ जादूगर सम्राट विश्वनाथ का रंगीन मायाजाल

अखिल कुमार शर्मा राजस्थान स्टेट हेड/

मदन मोहन गर्ग गंगापुर सिटी शहर के लाल मंदिर टॉकीज में चल रहे विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट विश्वनाथ का जादू का शो को देखने शहर के सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं जादू के शो में मनोरंजन से भरपूर हैरतअंगेज जादुई करिश्मों को देखकर दर्शक अचंभित हो रहे हैं। डीएस साइंस अकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को डीएस साइंस अकैडमी के 800 बच्चे सुबह 9:00 बजे जादूगर सम्राट विश्वनाथ के शो में पहुंचे। शो की शुरुआत में डीएस साइंस एकेडमी प्रबंधन द्वारा जादूगर सम्राट विश्वनाथ का साफा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।जादू के शो में जादूगर द्वारा दिखाए गए जादुई करिश्मों जिसमें लड़की के टुकड़े करके उसको वापस जोड़ना, लड़की को हवा में उड़ाना, बक्से में से आदमी को गायब करना, जादूगर विश्वनाथ का रंगीन मायाजाल, मीना बाजार, अखबार के कई सारे टुकड़े करके वापस उसको जोड़ना आदि कई सारे प्रोग्राम को देखकर बच्चे अचंभित हुए और बच्चों ने भरपूर मनोरंजन किया। मैनेजर सुरजीत सिंह चौहान ने बताया कि जादूगर विश्वनाथ द्वारा डीएस साइंस अकेडमी के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, अकेडमिक डायरेक्टर आशुतोष वर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद चतुर्वेदी, मैनेजिंग डायरेक्टर फाउंडेशन प्रदीप यादव को जादुई अंदाज में माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं बच्चों को शो दिखाने के लिए आभार व्यक्त किया। चौहान ने बताया कि स्कूल के बच्चों के ग्रुप को विशेष छूट दी गई है जिनके लिए विशेष शो सुबह 9 बजे दिखाया जा रहा है।

Related posts

महाराष्ट्र का राज्य पक्षी हरियल क्षेत्र में दिखा खासियत यह है कि यह जमीन पर पैर नहीं रखता

Ravi Sahu

आठ दस घंटे बिजली कटौती उपभोक्ता परेशान

Ravi Sahu

विवेकानंद संदेश यात्रा का होगा सवाई माधोपुर में भव्य स्वागत, 25 नवंबर को करेगी जिले में प्रवेश

Ravi Sahu

डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर में 1011 लोगों को किया लाभान्वित

Ravi Sahu

रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक रामचरण मीना की उत्कृष्ट सेवाएं अनुकरणीय -रेलवे के टीटीई व रेलकर्मियों की ओर से आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

Ravi Sahu

कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता।

Ravi Sahu

Leave a Comment